21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 17 में प्रत्याशी समर्थकों का हंगामा

कहलगांव : शहर के पूरब टोला वार्ड नंबर 17 के बूथ पर एक प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोपहर में जमकर हंगामा किया. प्रत्याशी निलेश कुमार शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदानकर्मी अशोक प्रसाद सिंह व एएसआइ राजेंद्र प्रसाद मतदाताओं को इवीएम का एक नंबर बटन […]

कहलगांव : शहर के पूरब टोला वार्ड नंबर 17 के बूथ पर एक प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोपहर में जमकर हंगामा किया. प्रत्याशी निलेश कुमार शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदानकर्मी अशोक प्रसाद सिंह व एएसआइ राजेंद्र प्रसाद मतदाताओं को इवीएम का एक नंबर बटन दबाने की सलाह दे रहे थे.

यह प्रत्याशी गीता राणा के पुत्र व पोलिंग एजेंट प्रवीण राणा के इशारे पर हो रहा था. यह सुबह से ही हो रहा था. निलेश शुक्ला ने कहा कि इसकी सूचना सुबह से ही हमलोग स्थानीय पदाधिकारियों को दे रहे थे, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उनके समर्थक प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे. इसकी सूचना जिला को प्रेषित की गयी.

इसके बाद कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार, फिर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल,अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अबुल बरकात और अंत में पर्यवेक्षक विनोद कुमार ठाकुर पहुंचे. प्रत्याशी और मतदाताओं की शिकायत सुनने के बाद उक्त मतदानकर्मी को मतदान प्रक्रिया से हटा दिया. हंगामे के दौरान लगभग एक घंटा तक मतदान रुका रहा. इधर प्रत्याशी निलेश कुमार शुक्ला ने राज्य निर्वाची पदाधिकारी व जिला निर्वाची पदाधिकारी को ई मेल से शिकायत पत्र भेजकर इस बूथ पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.

आधी आबादी ने डाले वोट
तेज धूप के बावजूद उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी बुजुर्ग महिला मतदाताओं में भी वोट डालने को लेकर काफी उत्साह दिखा. शहर की बनारसी देवी (105 वर्ष ), लीलावती देवी (96 वर्ष ), सीता देवी खेतान (90 वर्ष), गंगावती देवी (90 वर्ष) ने उत्साह से अपने वोट डाले.
17 वार्डों के 71 उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में सील : नगर पंचायत चुनाव में एक बूथ को छोड़ सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा. निर्वाची पदाधिकारी रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया
कि लगभग 61.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें 62.65 प्रतिशत पुरुष व 61.22 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले. सिर्फ वार्ड नंबर 17 में हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर वहां वरीय पदाधिकारी पहुंचे और उस मतदान कर्मी को हटा दिया. इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण माहौल में होने लगा. कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी आने के कारण देर से मतदान शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें