कहलगांव : शहर के पूरब टोला वार्ड नंबर 17 के बूथ पर एक प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोपहर में जमकर हंगामा किया. प्रत्याशी निलेश कुमार शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदानकर्मी अशोक प्रसाद सिंह व एएसआइ राजेंद्र प्रसाद मतदाताओं को इवीएम का एक नंबर बटन दबाने की सलाह दे रहे थे.
यह प्रत्याशी गीता राणा के पुत्र व पोलिंग एजेंट प्रवीण राणा के इशारे पर हो रहा था. यह सुबह से ही हो रहा था. निलेश शुक्ला ने कहा कि इसकी सूचना सुबह से ही हमलोग स्थानीय पदाधिकारियों को दे रहे थे, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उनके समर्थक प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे. इसकी सूचना जिला को प्रेषित की गयी.
इसके बाद कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार, फिर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल,अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अबुल बरकात और अंत में पर्यवेक्षक विनोद कुमार ठाकुर पहुंचे. प्रत्याशी और मतदाताओं की शिकायत सुनने के बाद उक्त मतदानकर्मी को मतदान प्रक्रिया से हटा दिया. हंगामे के दौरान लगभग एक घंटा तक मतदान रुका रहा. इधर प्रत्याशी निलेश कुमार शुक्ला ने राज्य निर्वाची पदाधिकारी व जिला निर्वाची पदाधिकारी को ई मेल से शिकायत पत्र भेजकर इस बूथ पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.