दुस्साहस. अकबरनगर के चांदन पुल पर अपराधियों ने मचाया तांडव
Advertisement
ट्रक पर फायरिंग, चरवाहों को पीटा
दुस्साहस. अकबरनगर के चांदन पुल पर अपराधियों ने मचाया तांडव अकबरनगर थाना क्षेत्र के चांदन पुल पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक जमकर तांडव मचाया. ट्रक पर फायरिंग की और चांदन बहियार में चरवाहो के साथ मारपीट और लूटपाट की. अकबरनगर : अपराधियों ने पुल होकर गुजर रहे एक ट्रक […]
अकबरनगर थाना क्षेत्र के चांदन पुल पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने करीब एक घंटे तक जमकर तांडव मचाया. ट्रक पर फायरिंग की और चांदन बहियार में चरवाहो के साथ मारपीट और लूटपाट की.
अकबरनगर : अपराधियों ने पुल होकर गुजर रहे एक ट्रक को लूटने के इरादे से हथियार का भय दिखा कर रोकने का प्रयास किया. अपराधियों को देख ट्रक चालक तेजी से ट्रक दौड़ा दिया, तो अपराधी ट्रक पर फायरिंग करने लगे. एक गोली ट्रक के चक्के में लगी, जिससे वह पंक्चर हो गया. हालांकि इसके बाद भी चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.
घटना की सूचना मिलने पर डरे-सहमे वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन जहां-तहां लगा दिया और सुबह हाेने का इंतजार करने लगे. अपराधियों से बचकर भागे ट्रक चालक ने घटना की अकबरनगर थाना को सूचना दी. जिसके बाद अकबरनगर व शाहकुंड थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस ने आसपास में छापेमारी की.
चांदन बहियार में पशुपालकों को पीटा, की लूटपाट : पुल पर तांडव मचाने के बाद अपराधी चांदन बहियार पहुंचे. वहां वासा बना कर रह रहे बांका जिला के सूईया के पशुपालकों कैलाश यादव मधेश्वर यादव चंद्रेश्वर यादव, रामेश्वर यादव के साथ मारपीट और लूटपाट की. पिटाई से घायल कैलाश यादव ने बताया कि रात करीब एक बजे चांदन पुल पर गोलियां चलने की आवाज आयी. उसके कुछ देर बाद हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधी यहां पहुंचे. आते ही हमारे साथ मारपीट करने लगे. हमसे दो हजार रुपये और कई सामान लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने हवा में दो राउंड गोलियां चलायीं.
क्षेत्र में चर्चा आपराधिक वारदात या नक्सली करतूत !
शुक्रवार की देर रात की घटना के बाद क्षेत्र में यह चर्चा भी है कि घटना को अंजाम देने वाले कहीं नक्सली तो नहीं थे. जिस अंदाज में चांदन पुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी, उससे लोगों की आशंका को बल मिलता है. हालांकि पुलिस फिलहाल इसे अापराधिक घटना मानकर ही जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन पुलिस दूसरे बिंदु को भी पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर रही.
बीएमपी कैंप पर नक्सली हमले के बाद संवेदनशील है इलाका अकबरनगर थाना क्षेत्र के चंदन बीएमपी कैंप पर 10 जनवरी 2010 को हुए नक्सली हमले के बाद से चांदन बहियार अतिसंवेदनशील इलाका बन गया है. चंदन पुल और आसपास का क्षेत्र अपराधियों के लिए भी सेफ जोन बन गया है. अकबरनगर पुलिस आधा दर्जन नक्सलियों की तलाश अभी तक कर रही है. हाल के दिनों में बीएमपी कैंप हमले का आरोपित नक्सली अघोर सिंह की गिरफ्तारी बेलहर पुलिस ने की है.
क्षेत्र में गश्ती करने से परहेज करती है पुलिस : तत्कालीन एसपी बच्चू सिंह मीणा ने क्षेत्र लोगों की मांग पर चांदन पुल के समीप नथू बाबा मंदिर के पास पुलिस कैंप दिया था. करीब एक साल तक कैंप रहने के दौरान क्षेत्र में कोई भी घटना नहीं हुई. वर्ष 2010 में जब कैंप पर नक्सली हमला हुआ, तो यहां से कैंप हटा लिया गया. यहीं नहीं अकबरनगर थाना को भी हटाकर सुलतानगंज थाना में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद से क्षेत्र में पुलिस गतिविधि कम हो गयी, जिससे अपराधियों के लिए यह क्षेत्र सेफ जोन बन गया. रात सात-आठ बजे के बाद पुलिस इस क्षेत्र में गश्ती करने से परहेज करती है.
कहते हैं पदाधिकारी
चांदन पुल पर ट्रक से लूटपाट करने की इरादे से अपराधियों ने गोलीबारी की और बहियार में बासा बनाकर रह रहे पशुपालकों के साथ मारपीट की है. सूचना मिलने पर अकबरनगर व शाहकुंड पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जायेगी. क्षेत्र में नियमित तौर पर गश्ती की जा रही है.
ललन शर्मा, अंचल इस्पेक्टर सुलतानगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement