उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के बैंक एकाउंट का डिटेल भेजा है. दोनों के नाम से लगभग 10-12 बैंक एकाउंट है. इनमें से किसी भी एकाउंट में एक लाख रुपये की राशि जमा नहीं है. एसआइटी के हेड रमेश कुमार ने बताया कि सभी एकाउंट में रुपये हजार में ही हैं. इस मामले में डॉ मेवालाल के भतीजे रमेश चौधरी से शनिवार को एसआइटी पूछताछ करेगी. जांच के दौरान मेवालाल के भतीजे की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है.
Advertisement
मेवालाल के बैंक एकाउंट में नहीं हैं ज्यादा पैसे
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी ने इस घोटाले की जांच कर रहे एसआइटी को लगभग 20 पेज में संपत्ति का ब्योरा भेजा है. उनके द्वारा भेजे गये संपत्ति के ब्योरा में बताया गया है कि उनके पास एक स्कॉर्पियो, एक सफरी गाड़ी के […]
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी ने इस घोटाले की जांच कर रहे एसआइटी को लगभग 20 पेज में संपत्ति का ब्योरा भेजा है. उनके द्वारा भेजे गये संपत्ति के ब्योरा में बताया गया है कि उनके पास एक स्कॉर्पियो, एक सफरी गाड़ी के अलावा एक बाइक भी है. मुंगेर में जमीन और घर के अलावा दिल्ली के सिविल लाइन में भी फ्लैट है जो अर्धनिर्मित है.
उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के बैंक एकाउंट का डिटेल भेजा है. दोनों के नाम से लगभग 10-12 बैंक एकाउंट है. इनमें से किसी भी एकाउंट में एक लाख रुपये की राशि जमा नहीं है. एसआइटी के हेड रमेश कुमार ने बताया कि सभी एकाउंट में रुपये हजार में ही हैं. इस मामले में डॉ मेवालाल के भतीजे रमेश चौधरी से शनिवार को एसआइटी पूछताछ करेगी. जांच के दौरान मेवालाल के भतीजे की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement