भागलपुर : भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव के पास गुरुवार को दोनों भाई संजय और मनोज यादव के खिलाफ शिकायत लेकर लोग पहुंचे. संजय यादव पर जमीन हड़पने का एक और आरोप लगा है. गाेड्डा से राजद के पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ बांका जिले के बौंसी थानांतर्गत कुरावा गांव के सात किसानों ने जबरन जमीन का उपयोग करने और उसपर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
शिकायत मिलने पर डीआइजी ने बांका एसपी को मामले की जांच करने और बौंसी थानाध्यक्ष के खिलाफ भी जांच करने को कहा है. शिकायत लेकर पहुंचे रवीन्द्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, गोवर्धन सिंह, जयराम सिंह, सोवर्धन सिंह, कृष्ण सिंह ने डीआइजी को बताया कि कुरावा स्थित गांव में वे लोग जिस जमीन पर खेती कर परिवार का चलाते हैं उस जमीन पर पूर्व विधायक संजय यादव जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं. संजय यादव पिछले कुछ दिनों से 40-50 लोगों के साथ हथियार के बल पर निर्माण कार्य कर रहे हैं.
किसानों ने कहा कि इस जमीन पर डीसीएलआर द्वारा आदेश के बावजूद सीओ संजीव कुमार रसीद काटने को लेकर टालमटोल करते हैं. लोगों का कहना है कि सीओ का संजय यादव से गहरा संबंध है जिस वजह से वह जमीन का झूठा रसीद कटा कर उन लोगों को बेदखल करने की कोशिश कर रहा है. इसमें बौंसी थानाध्यक्ष पूर्व विधायक का पूरा सहयोग कर रहे हैं. डीआइजी ने कहा कि जांच के बाद संजय यादव और बौंसी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी.