17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

272 फ्लैट निर्माण का रास्ता साफ, अगस्त से शुरू होगा काम

भागलपुर : पिछले कई सालों से बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर 272 फ्लैट बनने के अटलकों पर बुधवार को विराम तब लग गया, जब विभाग ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तीन कंपनियों के डाले टेंडर को खोला. सबकुछ ठीक रहा, तो मानसून के बाद इस योजना पर काम […]

भागलपुर : पिछले कई सालों से बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास बोर्ड की जमीन पर 272 फ्लैट बनने के अटलकों पर बुधवार को विराम तब लग गया, जब विभाग ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तीन कंपनियों के डाले टेंडर को खोला. सबकुछ ठीक रहा, तो मानसून के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा.

गुरुवार को पटना में दिल्ली, कोलकाता और बिहार की कंपनियों द्वारा डाले टेंडर को खोला गया. तीनों कंपनियों के टेंडर में से किसी एक कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दिया जायेगा. इस पर एक सप्ताह में विभाग के द्वारा निर्णय किया जायेगा. हाउसिंग बोर्ड में बनने वाले 13 मंजिल फ्लैट का निर्माण में 272 फ्लैट का निर्माण आवास बोर्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन : फ्लैट का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा. इस सिस्टम में जिसके नाम से आवंटन होगा, उन्हें ही फ्लैट मिलेगा. फ्लैट जिसके नाम से आवंटन होगा वह अपने अनुसार फ्लैट बनवा सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अभी जो स्थिति आवास बोर्ड के फ्लैट की है उससे सुविधा बिल्कुल इतर रहेगा. इस फ्लैट में सभी आधुनिक सुविधा रहेगी. बच्चों के खेलने के लिए पार्क, 24 घंटे बिजली के लिए जेनेरेटर की सुविधा . फ्लैट में गार्ड की तैनाती होगी. महानगर में बड़े-बड़े सोसाइटी में जिस तरह की सुविधा मिलती है,वह सभी सुविधाएं यहां मिलेगी. आधुनिक सुविधा के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था होगी. गुरुवार को टेंडर खुलने के साथ ही फ्लैट के बनने का रास्ता साफ हो गया है.
272 फ्लैट निर्माण की योजना को लेकर गुरुवार को तीन कंपनियों ने जो टेंडर भरा था, उसे खोला गया. सात से 10 दिनों में इस पर फैसला हो जायेगा. सब कुछ ठीक रहा तो इस योजना पर काम जल्द शुरू हो जायेगा. योजना में फ्लैट का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा.
गुलाम सरवर, कार्यपालक अभियंता, आवास बोर्ड भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें