28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर में दौड़ा करंट, युवक की मौत, विरोध में जाम

पीरपैंती : एनएच 80 पर नउवा टोली गांव के पास गुरुवार को एक डंपर चालक ने हाइड्रोलिक ठीक कराने के लिए डाला ऊपर उठाया, तो वह 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया, जिससे डंपर में करंट दौड़ गया. डंपर से सटकर खड़े नउवा टोली के ही युवक अमर दास (20) की करंट लगने […]

पीरपैंती : एनएच 80 पर नउवा टोली गांव के पास गुरुवार को एक डंपर चालक ने हाइड्रोलिक ठीक कराने के लिए डाला ऊपर उठाया, तो वह 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया, जिससे डंपर में करंट दौड़ गया. डंपर से सटकर खड़े नउवा टोली के ही युवक अमर दास (20) की करंट लगने से मौत हो गयी. उस वक्त वह अपने भाई राम प्रताप उर्फ लालू दास की दुकान के सामने लगे डंपर से सटकर खड़ा था. परिजन और स्थानीय लोग उसे पीरपैंती अस्पताल ले गये,

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद डंपर लेकर चालक फरार हो गया. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शेरमारी चौक पर जाम लगा दिया, जिससे एनएच 80 तथा एनएच 133 पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. मुखिया पति रंजीत साह, सरपंच प्रतिनिधि नूनू ठाकुर, विनय शर्मा, मो इलियास अंसारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को संतावना दी.

लोगों से थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने जाम हटाकर कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने का अनुरोध किया. अंतत: पांच घंटे जाम के बाद आवागमन बहाल हुआ. मृतक के भाई फंटूस दास के फर्द बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया.

एहतियातन काट दी बिजली
बिजली विभाग ने एहतियात के तौर पर शेरमारी फीडर की लाइन काट दी है, जो करीब छह घंटे के बाद भी चालू नहीं हो पाया है.
मृतक के घर में मचा कोहराम
मृतक के चार भाई, दो बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में भी शोक का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें