नवगछिया : एक सप्ताह के अंदर दो बार आयी आंधी में नवगछिया के गोशाला में भारी नुकसान हुआ है. जहां गाय और चारा रखा जाता है, वहां पांच हजार फ़ीट चदरे का शेड उड़ गया. लोहे के मोटे मोटे एंगल मुड़ गये हैं. लगभग दो हजार क्विंटल भूसा खुली छत के नीचे रखा हुआ है, जो बारिश आने पर सड जायेगा. गोशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा और कोषाध्यक्ष गोपाल केजरीवाल ने बताया कि इस गोदाम में लगभग दस लाख रुपए का चारा रखा हुआ है.
शेड उड़ने से कई गायों को गंभीर चोटें भी आयी हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दे दी गयी है. वैसे सामाजिक स्तर पर भी लोगों से मदद ली जा रही है.