भोला नाथ पुल और लोहापट्टी में सड़क पर बारिश का पानी
Advertisement
बारिश ने खोली नगर निगम के सफाई व्यवस्था की पोल
भोला नाथ पुल और लोहापट्टी में सड़क पर बारिश का पानी भागलपुर : 15 जून को मानसून के आने की संभावना है. इसके पहले बुधवार की शाम तेज आंधी के बाद आयी बारिश ने निगम के मानसून के पहले नालों के उड़ाही के दावे की पोल खोल कर रख दी. आंधी के बाद आयी बारिश […]
भागलपुर : 15 जून को मानसून के आने की संभावना है. इसके पहले बुधवार की शाम तेज आंधी के बाद आयी बारिश ने निगम के मानसून के पहले नालों के उड़ाही के दावे की पोल खोल कर रख दी. आंधी के बाद आयी बारिश से शहर के आधे से अधिक नालों का पानी और कचरा सड़क पर बहा. निगम का दावा कि शहर के आधे बड़े नालों की उड़ाही का काम हो गया है. लेकिन इस बारिश बाद निगम का झूठ सामने आ गया. आदमपुर, बरारी, तिलकामांझी-बरारी रोड में सड़क पर जम कर पानी बहा. शहर के सभी गली-मोहल्ले का नाला भी उफना कर सड़क पर बहा.
भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव से जाम
भोलानाथ पुल पर जलजमाव होने से आवागमन रुक गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी. छोटी कार वाले भी जल-जमाव के कम होने का इंतजार कर रहे थे. हर साल इस पुल के नीचे बारिश में जल-जमाव होता है.
लोहापट्टी सहित कई जगहों पर जलजमाव
बारिश होने से लोहापट्टी मार्ग में सड़क पर पानी जम गया. हर साल इस दर्द को लोहापट्टी के दुकानदार सहते हैं. यही स्थिति बरारी रेलवे कॉलोनी की थी. वहीं रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य गेट पर बारिश का पानी लगा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement