25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अटैक से नहीं, कैश किल्लत से एटीएम खाली

भागलपुर : शहर के अधिकतर एटीएम या तो खाली है या फिर बंद. जो एटीएम बंद है, उसको लेकर अफवाह उड़ रही है कि साइबर अटैक के चलते बंद है, लेकिन ऐसा नहीं है. साइबर अटैक के चलते नहीं, बल्कि बैंकों में कैश किल्लत से एटीएम खाली है और कुछ जगहों पर बंद हैं. नोटबंदी […]

भागलपुर : शहर के अधिकतर एटीएम या तो खाली है या फिर बंद. जो एटीएम बंद है, उसको लेकर अफवाह उड़ रही है कि साइबर अटैक के चलते बंद है, लेकिन ऐसा नहीं है. साइबर अटैक के चलते नहीं, बल्कि बैंकों में कैश किल्लत से एटीएम खाली है और कुछ जगहों पर बंद हैं. नोटबंदी के बाद धीरे-धीरे बैंकों की व्यवस्था पटरी पर आयी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एकाएक संकट गहरा गया है. बैंक खाली हो गये हैं. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बैंकों को कैश उपलब्ध कराने के लिए आरबीआइ, पटना को ही कैश नहीं है. लगभग एक हफ्ते से एटीएम या तो बंद है या फिर उसमें कैश ही नहीं है. ग्राहक कैश के लिए भटक रहे हैं.

आरबीआइ से कैश आने में अभी लगेंगे दो-चार दिन
आरबीआइ, पटना से कैश आने में अभी दो-चार दिन लगेगा. गुरुवार तक आरबीआइ, पटना को कैश आयेगा, इसके बाद भागलपुर में उम्मीद किया जा सकती है. नकदी संकट दूर होने के बाद से ही ग्राहकों को बैंक और एटीएम से पैसे मिलेंगे.
साइबर अटैक के चलते एटीएम बंद नहीं है. बैंक के पास कैश किल्लत है. अगले दो-चार दिन में नकदी संकट दूर हो जायेगी. हालांकि एसबीआइ के कुछ एटीएम को मेंटेन रखा जा रहा है. कैश आने के बाद पहले जिस तरह से बैंक और एटीएम में नकदी मिलता था, उसकी तरह से ग्राहकों को मिलने लगेगा.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआइ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें