दुखद. कहलगांव-पीरपैंती मार्ग पर अनादिपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
जीप व दो बाइक भिड़े, एक मरे, चार जख्मी
दुखद. कहलगांव-पीरपैंती मार्ग पर अनादिपुर मोड़ के पास हुई दुर्घटना कहलगांव : कहलगांव-पीरपैंती मार्ग पर अनादिपुर मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक बजे जीप और दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. मृतक मो अबु बकर (22) कहलगांव के काजीपुरा […]
कहलगांव : कहलगांव-पीरपैंती मार्ग पर अनादिपुर मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक बजे जीप और दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. मृतक मो अबु बकर (22) कहलगांव के काजीपुरा माेहल्ले के मो जहांगीर का पुत्र था. घायलों में काजीपुरा के ही मो मुर्शीद, मो साकिन, मो जावेद व मो रजी हैं.
दो की हालत गंभीर, भागलपुर रेफर : सूचना मिलने पर कहलगांव व अंतीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में शामिल जीप को पुलिस ने जब्त कर लिया. हादसे के बाद चालक जीप छोड़कर भाग गया था. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी जावेद व रजी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में ही अबु बकर की मौत की पुष्टि की गयी.
जानकारी के अनुसार काजीपुरा मोहल्ले के पांचों युवक कासड़ी की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. जीप कहलगांव की तरफ से आ रही थी. दोनों मोटरसाइकिल समानांतर में चल रही थी, इसलिए जीप से उनकी एक साथ टक्कर हो गयी.
अस्पताल में मचा कोहराम : हादसे की खबर जिसने भी सुनी वही अस्पताल दौड़े चले आये. मृतक की मां बार-बार बेहोश हो जाती थी. होश आने पर वह चीत्कार करने लगती थी. अन्य परिनजों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. बीडीओ रज्जनलाल निगम व क्हलगांव एसएचओ राजेश कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझााने का प्रयास कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement