बढ़ी मुश्किल . एक और मामला आया सामने
Advertisement
बालू उठाव में भी मांगी थी कंपनी से रंगदारी
बढ़ी मुश्किल . एक और मामला आया सामने कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मामले में डीआइजी के निर्देश पर संजय यादव के खिलाफ बाराहाट थाने में केस दर्ज होने के बाद एक और मामला सामने आया है. बांका स्थित महादेव इंक्लेव प्रालि कंपनी के जीएम ने संजय यादव, दिलीप यादव, जामुन यादव के खिलाफ भागलपुर रेेंज […]
कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मामले में डीआइजी के निर्देश पर संजय यादव के खिलाफ बाराहाट थाने में केस दर्ज होने के बाद एक और मामला सामने आया है. बांका स्थित महादेव इंक्लेव प्रालि कंपनी के जीएम ने संजय यादव, दिलीप यादव, जामुन यादव के खिलाफ भागलपुर रेेंज डीआइजी विकास वैभव से शिकायत की. डीआइजी ने बांका एसपी से मामले की जांच करा उचित कार्रवाई के लिए कहा है.
भागलपुर : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगे जाने के मामले में भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर पूर्व विधायक के खिलाफ 12 मई को बाराहाट थाने में केस दर्ज किया गया है. इस केस के बाद संजय यादव के खिलाफ पुराने मामले भी सामने आने लगे हैं. बांका स्थित बालू ठेका कंपनी महादेव इंक्लेव के जीएम सोमवार को डीआइजी से मुलाकात कर संजय यादव, दिलीप यादव और जामुन यादव के अलावा अन्य पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने और बालू का अवैध खनन करने की शिकायत लेकर पहुंचे.
ठेका कंपनी के पदाधिकारी का कहना है कि दिलीप और जामुन यादव के साथ अन्य लोगों ने चलान का कैश लूट लिया था जिसके बाद 28 अप्रैल को बांका थाने में मामला भी दर्ज कराया गया. इससे पहले संजय यादव व उसके साथियों द्वारा कई बार मारपीट, रंगदारी और बालू का अवैध उत्खनन किया जा चुका है जिसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया जा चुका है. पूर्व विधायक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की शिकायत डीआइजी से की. कंपनी के जीएम ने कहा कि घाट पर रंगदारी मांगने, मारपीट करने और बालू का अवैध उत्खनन करने से राजस्व में कमी आती है जिससे सरकार को घाटा होता है. इस तरह की घटनाएं होने से ठेका कंपनी द्वारा सुचारू रूप से काम करना मुश्किल होने की बात उन्होंने कही.
पिछले साल भी दर्ज करायी थी प्राथमिकी : बालू ठेका कंपनी के पदाधिकारी का कहना है कि पिछले साल भी संजय यादव व उसके साथियों द्वारा हथियार के बल पर असनी घाट पर चलान का कैश लूट लिया गया था. कर्मचारी भंवर सिंह राठौर को पीटा. लिखित शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल 19 जून को संजय यादव के खिलाफ बालू के अवैध खनन एवं भंडारण को लेकर बांका थाना में केस दर्ज कराया गया था जिसका थाना कांड संख्या 523/16 है. पिछले साल ही 13 जून को इन लोगों ने कंपनी के प्रबंधक वेद प्रकाश की गाड़ी में टक्कर मारी थी. कंपनी के पदाधिकारी ने इन लोगों के खिलाफ पहले दर्ज हुए केस की छाया प्रति भी आवेदन के साथ डीआइजी को सौंपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement