नारायणपुर : नवटोलिया के मैदान पर मां काली क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नवगछिया ने भागलपुर को 17 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवगछिया की टीम ने नौ विकेट पर 203 रन बनाये. भागलपुर की टीम 18 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गयी.
मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,पंसस प्रतिनिधि रणधीर कुमार व पूर्व सरपंच संजय सहनी ने पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच हनी व मैन ऑफ दी सीरीज विजेता टीम के दीपक कुमार को दिया गया .अंपायर देवाशीष झा व बबलू चौधरी, कमेंटेटर दीपक कुमार व हिटलर मंडल थे. आयोजन में शैलेंद्र मिश्र, पिंकू, पवन झा, कुंदन, अमरनाथ, रीतेश,लल्लृ का योगदान रहा. इससे पहले मैच का उद्घघाटन भ्ाजपा नेता पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने किया.