कहलगांव : अंतीचक थाना अंतर्गत बीरबन्ना पंचायत के तौफिल दियारा में एक महिला की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया गया है. हत्या के आरोपित सुसराल वाले फरार हैं. मृतका पारो देवी की मां शोभा देवी ने उसके पति रामजनक यादव, ससुर लाखो यादव, सास, भैंसुर और जेठानी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर गायब किया शव
कहलगांव : अंतीचक थाना अंतर्गत बीरबन्ना पंचायत के तौफिल दियारा में एक महिला की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया गया है. हत्या के आरोपित सुसराल वाले फरार हैं. मृतका पारो देवी की मां शोभा देवी ने उसके पति रामजनक यादव, ससुर लाखो यादव, सास, भैंसुर और जेठानी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
वर्ष 2016 में ओरियप गांव के वैद्यनाथ यादव की बेटी पारो देवी की शादी तौफिल दियारा के लाखो यादव के पुत्र रामजनक यादव से हुई थी. उसे छह माह की एक बेटी भी है. मृतका के मायके वालों का कहना है कि रामजनक और उसके परिवार के सदस्य पारो को प्रताड़ित करते थे. वैद्यनाथ यादव का आरोप है रामजनक का अपनी भाभी से अवैध संबंध था.
इस कारण वह मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. अंतत: पूरे परिवार ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी और उसका शव गायब कर दिया. हत्या करने के बाद पूरा परिवार भी फरार है.
अंतीचक के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपित घर से फरार हैं.
अंतीचक थाना अंतर्गत बीरबन्ना पंचायत के तौफिल दियारा की घटना
घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य फरार
मां ने दर्ज करायी पति, ससुर, सास, भैंसुर और जेठानी पर प्राथमिकी
मायकेवालों ने कहा, मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement