22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या के लिए उकसानेवालों की तलाश में जुटी पुलिस

गोड्डा/भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में खिड़की से कूद कर आत्महत्या करनेवाले एएसआइ गिरोकांत मुर्मू मामले को लेकर गोड्डा पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है. भागलपुर से इनपुट मिलने के बाद गोड्डा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. भागलपुर में गिरोकांत की पत्नी के दिये बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पहले […]

गोड्डा/भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में खिड़की से कूद कर आत्महत्या करनेवाले एएसआइ गिरोकांत मुर्मू मामले को लेकर गोड्डा पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है. भागलपुर से इनपुट मिलने के बाद गोड्डा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. भागलपुर में गिरोकांत की पत्नी के दिये बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पहले जिस बिंदु पर गोड्डा की पुलिस जांच कर रही थी, उससे अलग मामला सामने आने लगा है.

इसलिए अनुसंधान की दिशा बदल गयी है. सुंदरपहाड़ी के घटियारी गांव के गिरोकांत मुर्मू की आत्महत्या के बाद पथरगामा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की मां तालामय हांसदा के बयान पर पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने का मामला दर्ज हुआ है. गिरोकांत ने इससे पहले तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस आत्महत्या को उकसानेवालों की तलाश में जुट गयी है.
एएसआइ गिरोकांत की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गिरोकांत की मां तालामय हांसदा ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी बहू आग्नेय सोरेन ही आत्महत्या के लिए जिम्मेवार है. बहू पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि शादी के बाद से ही उनका पुत्र परेशान रहने लगा था. पत्नी की प्रताड़ना से तंग था. पत्नी बदचलन है. शादी के बाद ही गिरोकांत ने पत्नी को दूसरे के साथ संबंध बनाते देख लिया था. तभी से दोनों में विवाद होने लगा और संंबंध खराब रहने लगा था. इस मामले को लेकर गिरोकांत तनाव में था. उकसावे पर भी वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था. फिर भी दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं रहे. फरवरी माह से वह अवकाश पर था. पीठ के दर्द से परेशान था. इलाज अन्यत्र करा रहा था. पुन: पत्नी व उसके प्रेमी के बीच संबंध को लेकर ही आत्महत्या करने प्रयास पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय मोड़ के पास किया. पुलिस इस मामले को लेकर 10 मई को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. मां को कांड का सूचक बनाया गया है. पथरगामा के थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने कहा कि प्राथमिकी हो चुकी है. आरोपित को पकड़ा जायेगा. मामला आत्महत्या का है. फिर भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें