15 मिनट का समय प्रश्न पत्रों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है. जिला स्कूल व टीएनबी कॉलेजियेट परीक्षा केंद्र बदले गये हैं. अब यहां होने वाली परीक्षा एसएम बालिका उवि मिरजान हाट व मिरजान हाट उवि में ली जायेगी.
10 केंद्रों पर 3335 विद्यार्थी देंगे फोकानिया-मौलवी की परीक्षा
भागलपुर . बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के निर्देश पर फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 15 से शुरू होगी. 10 केंद्रों पर दोनों पाली में करीब 3353 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मौलवी की परीक्षा में 1342 व फोकानिया की परीक्षा में 2011 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा 8.45 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली […]
भागलपुर . बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के निर्देश पर फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 15 से शुरू होगी. 10 केंद्रों पर दोनों पाली में करीब 3353 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मौलवी की परीक्षा में 1342 व फोकानिया की परीक्षा में 2011 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा 8.45 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 से पांच बजे अपराह्न तक होगी.
कदाचार मुक्त होगी परीक्षा : डीइओ- डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका बैंक कोषागार में जमा है. परीक्षा कदाचार मुक्त होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement