भागलपुर : पुलिस विभाग में एकाउंटेंट परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है. 22 नवंबर 2015 को नाथनगर स्थित सीटीएस में हुई एकाउंटेंट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका गायब है. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बीएमपी 5 के रणधीर कुमार (रोल नंबर 45, रोड कोड ई 5) ने परीक्षा के रिजल्ट पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए आरटीआइ के तहत खुद के अलावा तीन अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की मांग की. इसके बाद उत्तर पुस्तिका की खोज की गयी, तो सीटीएस और डीआइजी ऑफिस में
Advertisement
पुलिस एकाउंटेंट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं गायब
भागलपुर : पुलिस विभाग में एकाउंटेंट परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है. 22 नवंबर 2015 को नाथनगर स्थित सीटीएस में हुई एकाउंटेंट की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका गायब है. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बीएमपी 5 के रणधीर कुमार (रोल नंबर 45, रोड कोड ई 5) ने परीक्षा के रिजल्ट पर […]
पुलिस एकाउंटेंट परीक्षा…
उत्तर पुस्तिका का बंडल गायब मिला. उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने पर भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने गुरुवार को एसएसपी मनोज कुमार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. फिलहाल अज्ञात पर केस दर्ज किया जायेगा और जांच के दौरान इस घोटाले में जिस भी पुलिसकर्मी का नाम सामने आयेगा उसे नामजद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
आरटीआइ को ही दबा दिया गया था :
पुलिस विभाग के एकाउंटेंट पद की परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी बीएमपी 5 के रणधीर कुमार ने 29 मार्च 2016 को आरटीआइ दायर कर अपने अलावा बीएमपी 10 पटना के अरुण कुमार यादव (रोल नंबर 17, रोड कोड ई 2), पटना जिला बल की सीमा रंजन (रोल नंबर 34, रोड कोड बी 8) और बीएमपी 5 पटना के मुकेश कुमार (रोल नंबर 46, रोड कोड ई 8) की उत्तर पुस्तिकाओं की मांग की थी. उसके आरटीआइ का बिना कोई जवाब दिये इसे दबा दिया गया था. गोपनीय शाखा ने कोई कार्रवाई नहीं की. पिछले साल फरवरी में योगदान देने के बाद रीडर राजीव कुमार ने मामले की छानबीन शुरू की, तो उत्तर पुस्तिकाएं गायब मिली. डीआइजी ऑफिस में उत्तर पुस्तिका नहीं मिलने पर सीटीएस के प्राचार्य से इस बारे में बात की गयी. उन्होंने भी वहां उत्तर पुस्तिका नहीं होने की बात कही. उसके बाद रेंज डीआइजी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
पूरे राज्य के लिए एकाउंटेंट की परीक्षा आयोजित की जाती है :
पूरे राज्य के लिपिक वर्ग के पुलिसकर्मी एकाउंटेंट पद के लिए होनेवाली इस परीक्षा में शामिल होते हैं. परीक्षा आयोजित करने और कॉपियों की जांच कराने की जिम्मेवारी डीआइजी की होती है. पास होनेवाले अभ्यर्थी को राज्य के विभिन्न जिलों में एसपी कार्यालय के अलावा अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थापित किया जाता है. राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस विभाग में एकाउंटेंट की पहले से कमी है.
भागलपुर डीआइजी ने एसएसपी को प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
22 नवंबर 2015 को सीटीएस में हुई थी परीक्षा
पता चला कि डीआइजी कार्यालय और सीटीएस में उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल ही नहीं है. यह गंभीर मामला है. मैंने एसएसपी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच का निर्देश दिया है.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement