भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के प्रसव एवं स्त्री रोग विभाग स्थित जिस पेइंग वार्ड की सफाई, सुंदरता की तारीफ बीते दिनों कमिश्नर अजय कुमार चाैधरी ने की थी. वहीं मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला बुधवार को देखने-सुनने को मिला. छह घंटे तक महिला मरीज अपना टांका कटाने के लिए पेइंग वार्ड स्थित अपने बेड पर लेटे-लेटे डॉक्टर का इंतजार करती रही, लेकिन डॉक्टर ड्यूटी से ही गायब रही.
जानकारी मिलते ही ड्यूटी से गायब रही जूनियर डॉक्टर के खिलाफ हॉस्पिटल प्रबंधन ने शोकॉज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. पीरपैंती थानाक्षेत्र के जगदीशपुर की राखी पांडेय (42) को बच्चेदानी का आॅपरेशन मायागंज हॉस्पिटल में तीन मई को हुआ. उन्हें पेइंग वार्ड में भरती किया गया. वार्ड का किराया उन्हें हर रोज 400 रुपये अदा करना पड़ रहा था. राखी पांडेय के परिजनों ने बताया कि बुधवार को टांका कटना था.
पेइंग वार्ड में जूनियर डॉक्टर श्वेता कुमारी की ड्यूटी सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक थी. परिजनों ने जब राखी पांडेय का टांका काटने के लिए अधिकृत डॉ श्वेता कुमारी के बारे में पूछा, तो पता चला कि वह तो ड्यूटी पर ही नहीं आयी है.