11 जून को डीएचयू के चिकित्सकों के साथ अपने चिकित्सकीय अनुभवों को करेंगे साझा
Advertisement
डॉ नीतीश चंद्र दुबे दूसरी बार जायेंगे डीएचयू जर्मन
11 जून को डीएचयू के चिकित्सकों के साथ अपने चिकित्सकीय अनुभवों को करेंगे साझा भागलपुर : दुनिया के सबसे बड़े होमियोपैथ रिसर्च संस्थान डीएचयू (डच होमियोपैथ यूनियन) ने हरिओम होमियो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दुबे को जर्मनी आने को आमंत्रित किया है. वे 11 जून को डीएचयू के चिकित्सकों के साथ अपने चिकित्सकीय अनुभव […]
भागलपुर : दुनिया के सबसे बड़े होमियोपैथ रिसर्च संस्थान डीएचयू (डच होमियोपैथ यूनियन) ने हरिओम होमियो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दुबे को जर्मनी आने को आमंत्रित किया है. वे 11 जून को डीएचयू के चिकित्सकों के साथ अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा करेंगे. इसके साथ ही डॉ नीतीश स्विटजरलैंड में होमियोपैथी की दुर्लभ औषधियों की खेती का भी मुआयना करेंगे. यह दूसरा मौका है जब डीएचयू ने डॉ नीतीश को बतौर अतिथि आमंत्रित किया है. इस दौरान उनके साथ विश्व के जानेमाने होमियोपैथ चिकित्सक डॉ रोबर्ट हूर, डॉ अर्थ, डॉ लूईस होफ मुख्य रूप से रहेंगे.
मुंगेर के कल्याणपुर के छोटे से गांव से होमियोपैथिक चिकित्सकीय सेवा का शुरुआत करने वाले डॉ नीतीश दुबे को विश्व की सबसे प्रसिद्ध होमियोपैथ अनुसंधान संस्थान डीएचयू ने दूसरी बार जर्मनी आने के लिए आमंत्रित किया है. डॉ नीतीश गत वर्ष नवंबर में जर्मन गये थे और होमियोपैथ के मातृ अनुसंधान संस्थान की गतिविधियों को नजदीक से देखा था. डॉ नीतीश दुबे ने कहा कि सन 1861 में स्थापित डीएचयू को पहली होमियोपैथिक दवा बनाने का गौरव हासिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement