कहलगांव : चार दिनों तक दो पक्षों में लाठी डंडे चले, लेकिन अंतत: दो प्यार करने वालों की ही जीत हुई. मंगलवार को प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत के कबैया पोखर के युवक अमृत (30) व खुशबू (25) शहर के राजघाट स्थित जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शादी के बंधन में बंध गये. इस विवाह समारोह में कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सदानंदपुर बैसा के मुखिया प्रकाश रिख्यासन, पूर्व मुखिया बिंदु देवी, अरविंद सिंह और वर-वधु पक्ष के कई महिला-पुरुष शामिल हुए.
Advertisement
चार दिनों का संग्राम थमा, प्रेमी युगल ने लिये सात फेरे
कहलगांव : चार दिनों तक दो पक्षों में लाठी डंडे चले, लेकिन अंतत: दो प्यार करने वालों की ही जीत हुई. मंगलवार को प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत के कबैया पोखर के युवक अमृत (30) व खुशबू (25) शहर के राजघाट स्थित जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शादी के बंधन में बंध गये. इस विवाह समारोह […]
खुशबू और अमृत बचपन से ही एक-दूसरे से चाहते थे. प्रेम जब परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गयी, तो लड़की के भाइयों ने इसका विरोध किया. दूसरी ओर खुशबू अपने फैसले पर अडिग थी. लड़की चार दिन पहले प्रेमी के साथ उसके घर चली गयी. लड़की को उसके परिजन वहां से जबरन ले आये. इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल भी हो गये. चार दिनों से मारपीट का सिलसिला चलता रहा. मामला कहलगांव थाना पहुंचा. किसी बड़ी घटना को टालने के लिए पुलिस प्रेमी युगल को थाना ले आयी. प्रेमी को हाजत में डाल दिया गया, लेकिन दो प्रेमी जुदा होने को तैयार नहीं थे.
अंततः थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सदानंदपुर बैसा के मुखिया प्रकाश रिख्यासन, पूर्व मुखिया बिंदु देवी, समाजसेवी अरविंद सिंह, प्रभात खबर के प्रतिनिधि की पहल से दोनों पक्षों के बीच समझाैता हुआ. फिर मंगलवार की रात प्रेमी युगल ने जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अपने परिवारवालों और अन्य लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. लोगों ने वर-वधू को लड़ाई-झगडा नहीं करने की कसम भी खिलायी. बुधवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग खुशी-खुशी अपने घर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement