Advertisement
एसएस कॉलेज के प्राचार्य को प्रो वीसी ने लगायी फटकार
भागलपुर. एसएस कॉलेज मेहुस के पार्ट वन रिजल्ट में मिली गड़बड़ी पर प्रतिकुलपति प्रो राम यतन प्रसाद ने कॉलेज के प्राचार्य को फटकार लगायी. प्राचार्य को सारे कागजात के साथ बुधवार को विवि में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. प्रतिकुलपति ने रविवार को मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया था. कॉलेज के टीआर में गड़बड़ी […]
भागलपुर. एसएस कॉलेज मेहुस के पार्ट वन रिजल्ट में मिली गड़बड़ी पर प्रतिकुलपति प्रो राम यतन प्रसाद ने कॉलेज के प्राचार्य को फटकार लगायी. प्राचार्य को सारे कागजात के साथ बुधवार को विवि में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. प्रतिकुलपति ने रविवार को मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया था. कॉलेज के टीआर में गड़बड़ी मिली थी. उन्होंने तुरंत कॉलेज के प्राचार्य को सारे कागजात के साथ मंगलवार को विवि में बुलाया था, लेकिन प्राचार्य किसी काम का बहाना बना गुरुवार को आने की बात विवि के कर्मचारी से की. प्रतिकुलपति ने तुरंत मोबाइल से फोन कर कॉलेज प्राचार्य को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बुधवार को सारे कागजात के साथ नहीं आने पर सख्त कार्रवाई होगी.
एसएसपीएस कॉलेज से शोकॉज : पार्ट वन रिजल्ट तैयार करने के दौरान विवि के समक्ष तीन छात्रों का एक ही रोल नंबर मिला है. एसएसपीएस कॉलेज के प्राचार्य से प्रतिकुलपति ने शोकॉज किया है. प्रतिकुलपति ने बताया कि परीक्षा से संबंधित गड़बड़ी करने वाले संबद्ध कॉलेजों को बख्शा नहीं जायेगा. कॉलेज प्रशासन को पहले सुधरने का एक मौका दिया जायेगा. फिर अर्थदंड लगाया जायेगा. इसके बाद भी गड़बड़ी मिलती है, तो कॉलेज की मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. पेंडिंग रिजल्ट व रिजल्ट में गड़बड़ी करनेवाले लोगों पर उनकी नजर है. . विवि का कोई इस खेल में शामिल होगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
विवि के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
प्रतिकुलपति ने विवि प्रशासनिक भवन के विभिन्न शाखा का औचक निरीक्षण किया. इंजीनियरिंग विभाग के दो कर्मचारी सहित छह लोग गायब मिले. कुछ कर्मचारी कार्यालय के बाहर घूमते मिले. प्रतिकुलपति ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया. दोबारा गायब रहने पर एक दिन का वेतन काटने की बात कही है. जो कर्मचारी बाहर थे, भागते कार्यालय पहुंच रहे थे. प्रतिकुलपति ने कहा कि समय से कार्यालय पहुंचे. टेबल पर काम करे. यहां-वहां नहीं घूमे. इसके बाद भी गायब मिलते है, तो वेतन काटे जायेंगे व स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. औचक निरीक्षण में प्रोक्टर डॉ योगेंद्र साथ में थे.
बाइट सॉपी में कार्यरत भागलपुर के कर्मचारी को हटाने को लिखेंगे पत्र : प्रतिकुलपति ने बताया कि रिजल्ट तैयार करनेवाली कंपनी में भागलपुर के दो लोग शामिल हैं. आशंका है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हो सकती है. एजेंसी में कार्यरत दोनों कर्मचारी को हटाने के लिए एजेंसी के संचालक को पत्र लिखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement