27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधरेगी सेहत, मायागंज में खुलेंगे आठ और क्लिनिक

भागलपुर : महिला मरीजों की सेहत को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल जारी है. इस के तहत जेएलएनएमसीएच में इलाज को आने वाली गर्भवती महिलाओं व अन्य बीमारियों से जूझ रही महिलाआें को बेहतर जांच-इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए ओपीडी बिल्डिंग में आठ और क्लिनिक खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. […]

भागलपुर : महिला मरीजों की सेहत को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल जारी है. इस के तहत जेएलएनएमसीएच में इलाज को आने वाली गर्भवती महिलाओं व अन्य बीमारियों से जूझ रही महिलाआें को बेहतर जांच-इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए ओपीडी बिल्डिंग में आठ और क्लिनिक खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. हॉस्पिटल प्रशासन ने अपने स्तर से कार्यवाही शुरू भी कर दी है.
खुलेंगे क्लिनिक, होगा इन बीमारियों की जांच व इलाज
एंटी नेटल क्लिनिक : इसके तहत गर्भधारण करने वाली महिलाओं को प्रसव पूर्व सभी प्रकार की जांच-इलाज होगा. जैसे, बीपी जांच, अल्ट्रासाउंड जांच, वजन, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप, प्रसव के दौरान लगने वाला टीका व आयरन-कैल्शियम गोली दी जायेगी.
हाइ रिस्क प्रेग्नेंसी रिस्क : इसके तहत उन महिलाओं को जांच-सलाह दी जायेगी, जो गर्भधारण करना चाहती हैं.
उन्हें बताया जायेगा कि उन्हें गर्भावस्था में क्या-क्या परेशानी हो सकती है. इनसे बचने के लिए सावधानी व जांच के बारे में बताया जायेगा.
कैंसर क्लिनिक : इसके तहत महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच की जायेगी. अभी मायागंज हॉस्पिटल में सर्वाइक्स कैंसर की जांच के लिए मशीन है. इसके तहत ब्रेस्ट कैंसर की जांच व बचाव के लिए टीके की उपलब्धता करायी जायेगी.
इंफर्लिटी क्लिनिक : इस क्लिनिक में दंपती को गर्भधारण करने में आ रही परेशानियों को दूर करने, दो बच्चों के बीच अंतर करने व गर्भधारण को लेकर आने वाली अन्य प्रकार की दिक्कत को दूर करने लिए जांच-परामर्श दिया जायेगा.
गायनी इंडाेक्राइन क्लिनिक : इसके तहत महिलाओं को हार्मोनल डिसआर्डर, पीओएस (पालीसिस्ट ओवरी सिंड्रोम), ऑस्टियोपोरोसिस आदि के बारे में काउंसेलिंग व जांच-इलाज की सुविधा मिलेगी.
फेमिली प्लानिंग क्लिनिक : इस क्लिनिक में परिवार नियोजन से संबंधित हर प्रकार की परामर्श, जांच की सुविधा मिलेगी. यहां से परिवार नियोजन से संबंधित हर उपाय कंडोम, कॉपर टी, पुुरुष व महिला बंध्याकरण आदि की सुविधा मिलेगी.
मेनोपॉजल क्लिनिक : इसमें महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ समय पूर्व रजोनिवृत्ति की समस्या का निराकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें