सुलतानगंज : गर परिषद चुनाव को लेकर यात्री शेड धर्मशाला में शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोशन कुशवाहा ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. एसडीओ ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन हरहाल में करें. अधिकतम चुनाव खर्च 20 हजार रुपये है. प्रचार के लिए एक चारपहिया वाहन व दो दोपहिया वाहन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी सार्वजनिक व निजी मकान में अनुमति लेकर भी पर्चा व पोस्टर नहीं लगाना है.
सिर्फ अपने कार्यालय में ही बैनर-पोस्टर लगा सकते हैं. बैठक में प्रत्याशियों को परिचय पत्र निर्गत किया गया. प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराया, जिसका समाधान निर्वाची पदाधिकारी ने किया. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सिंह सहित कई प्रत्याशी उपस्थित थे.