30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी देनेवाला शिक्षक गिरफ्तार

भागलपुर : डीपीओ स्थापना संजय कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा के सहायक शिक्षक रामकुमार झा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शिक्षक के द्वारा शिक्षा विभाग कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की गयी. उनके हाथ में केरोसिन का डिब्बा भी था. इस दौरान आदमपुर पुलिस […]

भागलपुर : डीपीओ स्थापना संजय कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा के सहायक शिक्षक रामकुमार झा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शिक्षक के द्वारा शिक्षा विभाग कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की गयी. उनके हाथ में केरोसिन का डिब्बा भी था. इस दौरान आदमपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डीपीओ स्थापना ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदमपुर थानाध्यक्ष को चिट्ठी भी लिखी थी. उनके मुताबिक रामकुमार ने तीन मई को कार्यालय आकर प्रधान लिपिक लखन प्रसाद सिंह व अनुसेवक संजय कुमार झा के साथ मारपीट की. उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी.

वेतन देने के लिए बना रहे दबाव : डीपीओ ने बताया कि रामकुमार झा अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं और वेतन प्राप्त करने के लिए दबाव बना रहे हैं. बीइओ नारायणपुर व पीओ जनार्दन विश्वास के जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि वह विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखने का उन पर आरोप बनता है. ऐसी परिस्थिति में उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा सकता है. शिक्षक के द्वारा अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग कार्यालय में प्रदर्शन भी किया जा चुका है.
सुरक्षा का दिया भरोसा : डीपीओ संजय कुमार को सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाने का भरोसा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वह जिला पदाधिकारी से शुक्रवार को मिले. उन्होंने सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है. इससे पहले डीपीओ ने जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर से सुरक्षा मुहैया करवाने को लेकर चिट्ठी भी लिखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें