समय के साथ बदल रहा है फैशन युवतियों में शादी पार्टियों में अलग दिखने की होड़
Advertisement
युवतियों पर छाया पॉम-पॉम का जादू
समय के साथ बदल रहा है फैशन युवतियों में शादी पार्टियों में अलग दिखने की होड़ भागलपुर : बदलते फैशन के दौर में सिनेमा व अन्य ड्रेस डिजाइन की नकल करने की होड़ दिख रही है. सिल्क सिटी भागलपुर में भी लोग अलग-अलग फैशन अपना रहे हैं. यहां पर इन दिनों युवतियों पर पॉम-पॉम का […]
भागलपुर : बदलते फैशन के दौर में सिनेमा व अन्य ड्रेस डिजाइन की नकल करने की होड़ दिख रही है. सिल्क सिटी भागलपुर में भी लोग अलग-अलग फैशन अपना रहे हैं. यहां पर इन दिनों युवतियों पर पॉम-पॉम का जादू छाया है.
रेडिमेड दुकानदारों के अनुसार हर वर्ष सिनेमा व सीरियल से अलग-अलग फैशन की नकल कर महिलाएं व युवतियां अपने लिए ड्रेस की मांग करती हैं. बाजार भी उनकी मांग की पूर्ति समय पर करता है, ताकि उनका कारोबार अच्छा हो और बाजार में वह टिके रह सकें. पिछले वर्ष ईद पर बाजीराव मस्तानी ड्रेस का क्रेज युवतियों पर छाया था.
अभी दिल से दिल तक में टिणी द्वारा पहने जानेवाला पॉम-पॉम टॉप चल रहा है.
इस ड्रेस को सिटी गर्ल्स सबसे अधिक पसंद कर रही है. पॉम-पॉम टॉप ड्रेस 2500 से 5000 रुपये में उपलब्ध है.
इनमें दिख रहा पॉम-पॉम
रिंग, हेयर बैंड, नेकलेस, रिंग, स्कार्फ, टॉप, बैग
विभिन्न अवसर पर अलग-अलग ड्रेस
दुकानदारों ने बताया कि अलग-अलग अवसर पर अलग-अलग ड्रेस पहनने का प्रचलन बढ़ा है. मेहंदी फंक्शन में लड़कियां पॉम-पॉम एक्ससेसरीज पहनना पसंद करती है. चूंकि पॉम-पॉम काफी हल्के वजन की ड्रेस है. कपड़ों के साथ-साथ तरह-तरह के एक्सेसरीज, फुटवियर और हैंडबैग्स में भी काफी ट्रैंड में चल रहा है. पॉम-पॉम इयर रिंग्स, सैंडल्स, स्कार्फ लड़कियां अधिक पसंद कर रही हैं.
भागलपुर में तैयार हो रहे अलग अलग फैशन के ड्रेस
युवतियाें के अनुसार भागलपुर में भी अलग-अलग फैशन के ड्रेस तैयार किये जा रहे हैं. भागलपुर में 10 से अधिक बुटिक है, जो आधुनिक फैशन के अनुसार नये-नये ड्रेस का लुकअप तैयार करते हैं. आधुनिक व प्राचीन फैशन को मिक्स कर अलग फैशन तैयार किया जाता है, जो ग्राहकों को खूब भाता है.
पुरानी सराय में तीन माह में बनेगा आरओबी, निर्माण शुरू
बाइपास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement