प्रशासनिक टीम मामले को लेकर हुई सक्रिय, हो रही तलाश
Advertisement
गड़बड़झाला : बाजार समिति दफ्तर में टंगा बागबाड़ी का पुराना नक्शा गायब
प्रशासनिक टीम मामले को लेकर हुई सक्रिय, हो रही तलाश पुराना नक्शा से अतिक्रमित जगह का लग जाती जानकारी सार्जेंट मेजर संजीव कांत ने बाजार समिति का किया दौरा भागलपुर : बाजार समिति में पुराने विभागीय नक्शा के गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह नक्शा पूरे बाजार समिति में सरकारी एफसीआइ […]
पुराना नक्शा से अतिक्रमित जगह का लग जाती जानकारी
सार्जेंट मेजर संजीव कांत ने बाजार समिति का किया दौरा
भागलपुर : बाजार समिति में पुराने विभागीय नक्शा के गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह नक्शा पूरे बाजार समिति में सरकारी एफसीआइ व एसएफसी गोदाम सहित बाजार क्षेत्र के प्रत्येक निर्माण का उल्लेख है. इस मामले को लेकर प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गयी है. पुराने नक्शे के आधार पर बाजार समिति में तत्काल गोदाम वाली जगह पर भी दुकान का प्लाॅट आवंटन का खुलासा हो सकेगा. समिति में दुकान व गोदाम आवंटन पर जांच के बाद ही दफ्तर का नक्शा नहीं मिल रहा है.
बाजार समिति में दुकान व गोदाम आवंटन से पहले वहां के पूरे जमीन का नक्शा तैयार हुआ था. मगर नक्शा को लेकर प्रशासन की गठित जांच टीम को भी भनक नहीं लगी. उन्हें वह नक्शा नहीं दिखाया गया, जो पहली बार बनाया गया था. संबंधित नक्शा की जानकारी चंद लोगों के पास ही थी. दुकान व गोदाम के लिए प्लॉट चिह्नित करनेवाली सर्वे टीम को भी नक्शा नहीं दिया जाता था. उसके केवल सरजमीं पर काम को लेकर गाइड कर दिया जाता.
सुरक्षा को लेकर पहुंचे सार्जेंट मेजर संजीव कांत
बाजार में सुरक्षा को लेकर सार्जेंट मेजर संजीव कांत ने मंगलवार को दौरा किया. समिति में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर कर्मी की तैनाती का मामला चल रहा है. सार्जेंट मेजर ने सुरक्षा कर्मी के आवासन वाली जगह को देखा.
विधायक ने कहा, पेट्रोल पंप मामले में झूठ बोल रहे कुमार अनुज
विधायक अजीत शर्मा ने वर्ष 2015 में कुमार अनुज द्वारा उनके पेट्रोल पर छापेमारी की कार्रवाई को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि कुमार अनुज झूठ बोल रहे हैं. उनकी मां गायत्री प्रसाद का आरोप कि डीएम आदेश तितरमारे ने पेट्रोल पंप पर वर्ष 2015 पर छापा पड़वाया और प्राथमिकी का दबाव डाला. यह पूरी तरह निराधार व सत्य से परे है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर आज तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने छापेमारी नहीं की है.
एटीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement