झुरखुरिया जंगल में मेन लाइन ब्रेकडाउन, तीन विद्युत उपकेंद्र व 10 फीडर एक साथ बंद
Advertisement
आधे शहर की बिजली आधी रात तक ठप
झुरखुरिया जंगल में मेन लाइन ब्रेकडाउन, तीन विद्युत उपकेंद्र व 10 फीडर एक साथ बंद जीरोमाइल से मानिक सरकार चौक तक अंधेरे में डूबे रहे भागलपुर : रविवार देर शाम सात बजे आयी आंधी से कहीं तार टूट कर गिरे, तो कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, जिससे पूरे शहर की बिजली ठप हो गयी. बिजली […]
जीरोमाइल से मानिक सरकार चौक तक अंधेरे में डूबे रहे
भागलपुर : रविवार देर शाम सात बजे आयी आंधी से कहीं तार टूट कर गिरे, तो कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, जिससे पूरे शहर की बिजली ठप हो गयी. बिजली संकट से जूझने वाले उपभोक्ताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. झुरखुरिया जंगल में तार गिरने से सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. इससे बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप हुई व इस पर स्थापित सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी आपूर्ति प्रभावित हो गयी.
एक साथ तीन विद्युत उपकेंद्र और 10 फीडर की बिजली बंद होने के चलते जीरोमाइल से मानिक सरकार चौक तक वीआइपी सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों को आधी रात तक बिजली संकट से जूझना पड़ा. इससे पहले सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप थी. आपूर्ति नहीं होने से मायागंज, खंजरपुर, आदमपुर सहित कई इलाके के लोगों को दिन तो दिन, उन्हें शाम से आधी रात तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. यह केवल रविवार का हाल नहीं है
, बल्कि यहां तो पिछले 10 दिनों से बिजली संकट जारी है. व्याप्त बिजली संकट का निदान नहीं हो रहा है, जिससे शहरी उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ने लगा है. आंधी के चलते आधी रात तक सबौर अंधेरे में डूबे रहा. यहां हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से सबौर अरबन फीडर की बिजली ब्रेक डाउन हो गयी. लाइन क्रॉसिंग के चलते इसका असर दूसरे फीडर पर भी पड़ा. ब्रेकडाउन और रिस्टोर कार्य के समय में भी दूसरे फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
बरारी विद्युत उपकेंद्र : बरारी ग्रामीण, इंडस्ट्रियल एरिया व रानी तालाब
सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र : तिलकामांझी, सेंट्रल जेल, वाटर सप्लाई व जीरोमाइल
मायागंज विद्युत उपकेंद्र : मायागंज, आमदपुर व हॉस्पिटल
नाथनगर विद्युत उपकेंद्र : तातारपुर, नाथनगर, चंपानगर व यूनिवर्सिटी
आंधी के बाद इन फीडरों की स्थिर नहीं रही बिजली
घंटाघर, भीखनपुर, खलीफाबाग, नयाबाजार, मशाकचक, हॉस्पिटल, रेलवे, मिरजानहाट, विक्रमशिला.
लाइन ट्रिप करने से एक घंटे बंद रहा नाथनगर उपकेंद्र, मोहल्लेवासियों को हुई परेशानी
लाइन ट्रिप करने से नाथनगर विद्युत उपकेंद्र एक घंटे तक बंद रहे. अमूमन ट्रिपिंग के ठीक पांच मिनट के बाद ट्राॅयल लेकर बिजली चालू की जा सकती है मगर, फ्रेंचाइजी कंपनी ने नाथनगर विद्युत उपकेंद्र को चालू नहीं कराया. इसके चलते नाथनगर विद्युत उपकेंद्र के सभी चार फीडर तातारपुर, नाथनगर, चंपानगर व यूनिवर्सिटी से जुड़े मोहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement