12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक करना है पूरा, 30 प्रतिशत ही हुआ काम

धीमी गति से चल रहा है काम गोपालपुर : इस्माइलपु-बिंद टोली के बीच जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की राशि से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य के समय पर पूरा होने की संभावना क्षीण होती जा रही है. 15 मई को काम पूरा करने की तिथि निर्धारित है. काम की धीमी गति […]

धीमी गति से चल रहा है काम

गोपालपुर : इस्माइलपु-बिंद टोली के बीच जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की राशि से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य के समय पर पूरा होने की संभावना क्षीण होती जा रही है. 15 मई को काम पूरा करने की तिथि निर्धारित है. काम की धीमी गति देख कर इस तिथि तक काम पूरा करना मुमकिन नहीं लगता.
काम में आयी बाधा : हालांकि अपराधी कमांडो यादव द्वारा अपने साथियों के साथ ठेकेदार के कैंप कार्यालय पर की गयी फायरिंग व लूटपाट की घटना के बाद लगभग एक सप्ताह तक काम ठप भी हो गया था. बाद में पुलिस सुरक्षा में काम शुरू हुआ, लेकिन पर्याप्त मजदूर नहीं रहने के कारण काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया.
क्या-क्या है काम : लगभग 10 किलोमीटर लंबे तटबंध का मजबूतीकरण, स्पर 05 एन से लेकर स्पर 06 तक बोल्डर पिचिंग, स्पर 06 एन से स्पर 08 तक बोल्डर पिचिंग व स्पर 07 व 08 का जीर्णोद्धार, स्पर 07 से 05 के सामने मिट्टी कटाई. इनमें से स्पर 07 व 08 के जीर्णोद्धार का काम तो शुरू भी नहीं हो पाया है. शेष कार्यों की गति भी धीमी है.
लगाये जा रहे छोटे पत्थर : बड़े पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भी स्पर सात के अप स्ट्रीम में छोटे- छोटे बोल्डर लगाये जा रहे हैं. मौके पर मौजूद सहायक अभियंता महेश प्रसाद ने कैरेट खोल कर जीटी फिल्टर बिछाने और बड़े पत्थर लगाने का निर्देश दिया.
कहते हैं सहायक अभियंता : सहायक अभियंता महेश प्रसाद ने बताया कि 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. मजदूरों की संख्या बढ़ा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें