नगर िनकाय चुनाव. एक प्रत्याशी ने जिप अध्यक्ष की पत्नी के पांच बच्चे का मामला रखा
Advertisement
टुनटुन साह की पत्नी को देना पड़ा शपथपत्र
नगर िनकाय चुनाव. एक प्रत्याशी ने जिप अध्यक्ष की पत्नी के पांच बच्चे का मामला रखा स्क्रूटनी का काम पूरा,2 मई को नाम वापस,तीन को चुनाव चिह्न का आवंटन भागलपुर : वार्ड 50 से चुनाव लड़ रही जिप अध्यक्ष की पत्नी सीमा साहा को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब उन पर […]
स्क्रूटनी का काम पूरा,2 मई को नाम वापस,तीन को चुनाव चिह्न का आवंटन
भागलपुर : वार्ड 50 से चुनाव लड़ रही जिप अध्यक्ष की पत्नी सीमा साहा को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब उन पर उसी वार्ड के एक प्रत्याशी सुधीर कांत राणा ने पांच बच्चों के मामले को आयोग के समक्ष रखा और जानकारी मांगी. दरअसल नगर निगम चुनाव को लेकर डीआरडीए में शनिवार को भी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी का काम चल रहा था. इसी दौरान वार्ड 50 के एक प्रत्याशी सुधीर कांत राणा ने अधिकारियों को जानकारी दी कि जिप अध्यक्ष की पत्नी के पांच बच्चे हैं,
जबकि नियम है कि दो से अधिक बच्चे होने पर पार्षद का चुनाव नहीं लड़ सकते. इस आधार पर जिप अध्यक्ष की पत्नी चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं. इसके बाद जिप अध्यक्ष की पत्नी से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी जिस पर पांच बच्चों के बारे में आयोग के समक्ष जिप अध्यक्ष और उनकी पत्नी ने शपथ पत्र दाखिल किया.
शपथ पत्र में सभी बच्चों की जानकारी दी गयी और कहा गया कि सभी बच्चे 2008 के पहले के हैं. इसमें दो बच्ची जुड़वा हैं. इसके बाद आयोग ने शपथ पत्र की जांच की और उनके नामांकन को सही माना.
सुल्तानगंज नगर परिषद में ये प्रत्याशी हुए बाहर
वार्ड 9 जुली कुमारी
वार्ड 5 पप्पू प्रसाद साह
वार्ड 21 जवाहर लाल मंडल
नगर निगम से छह और सुल्तानगंज के चार प्रत्याशी का नामाकंन रद्द
डीआरडीएम में दूसरे और अंतिम दिन भागलपुर नगर निगम और सुलतानगंज नगर परिषद के प्रत्याशियों के कागजात की जांच की गयी. स्क्रूटनी के बाद नगर निगम क्षेत्र के दूसरे दिन छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया. दूसरे दिन स्क्रूटनी के दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी.
बच्चें के नियम पर आयोग ने की जांच
दूसरे दिन भी आयोग में स्क्रूटनी के समय बच्चों का मामला सामने आया. वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने उसी वार्ड के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के 2008 के बाद एक बच्चे का मामला आयोग के सामने रखा और कागजात भी दिखाये. वहीं प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता आशुतोष राय के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
आयोग के सामने अधिवक्ता ने कई बात रखी. अंत में आयोग ने पार्षद संजय कुमार सिन्हा के आरोप को खारिज कर दिया. वहीं संयज कुमार सिन्हा ने कहा वो ममाले को हाईकोर्ट तक ले जायेंगे.
वार्ड स्क्रूटनी की गाज यह प्रत्याशी हुए बाहर
39 नेहालउद्दीन समर्थक वार्ड का नहीं
39 शमीमउल्लाह तीन बच्चों वाला नियम
48 सोनी देवी पिता का जाति प्रमाण-पत्र संग्लन नहीं
48 संगीता देवी तीन बच्चों वाला नियम
51 दीपिका कुमारी 21 साल की आयु पूरी नहीं करने का मामला
51 बसंती देवी पिता का जाति प्रमाण-पत्र संग्लन नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement