भागलपुर : 21 मई को होने वाले निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी चुनावी तैयारी में लग गये हैं. सुुबह-शाम वार्ड में प्रचार कर रहे हैं. रात को बैठकों का दाैर जारी है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा परेशान मतदाता हैं. कारण यह चुनाव वार्ड का है और एक वार्ड के ही कई लोग चुनाव लड़ रहे हैं. जो भी मिलने आता उसे मतदाता जीत का आशीर्वाद देते हैं.
पिछले चार दिनों से गरमी बढ़ गयी है. सुबह से ही दिन जैसी धूप हो रही है. फिर भी इस चिलचिलाती धूप में प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं. सिंबल मिल जाने के बाद प्रचार कार्य में और तेजी आयेगी. जो प्रत्याशी इस गरमी में कभी पैदल न चला हो वह इस धूप में हर घर में लोगों से वोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे हैं. एक प्रत्यााशी ऐसे हैं जिनको बचपन से ही एसी में रहने की आदत है. जहां भी जाते हैं, महंगे एसी वाले कार में जाते हैं, लेकिन अभी निगम का चुनाव लड़ रहे हैं, अभी एसी गाड़ी में नहीं, पैदल ही लोगों का मिलना-जुलना शुरू है.