सुलतानगंज : सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य पथ के कमरगंज मोड़ के समीप शनिवार को स्कार्पियो व बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खगड़िया जिले के कज्जलबन निवासी जख्मी उत्तम कुमार, गोपाल मंडल व मिथुन मंडल को रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच,
भागलपुर रेफर किया गया. भागलपुर में इलाज के दौरान जख्मी मिथुन मंडल की मौत हो गयी तथा अन्य घायलों ने बताया कि बरात नौवागढ़ी आये हुए थे. सुलतानगंज आ रहे थे. खाली स्कार्पियो से जबरदस्त टक्कर हो गयी. पुलिस ने स्कार्पियो व बाइक को अपने कब्जे में कर लिया है. स्कार्पियो चालक सुमन कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. कृष्णगढ़ मोड़ के समीप सवारी व स्कार्पियो में टक्कर हो गयी. केवल वाहन ही क्षतिग्रस्त हुआ. सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ.