30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के सामने कूद गयी छात्रा, मौत

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन मकनपुर ढाला के पास डाउन महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूद कर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी अख्तरी खातून ने खुदकुशी कर ली. घटना चार बजे की बतायी जा रही है. मकनपुर केबिन के पास समपार फाटक बंद होने […]

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन मकनपुर ढाला के पास डाउन महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूद कर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी अख्तरी खातून ने खुदकुशी कर ली. घटना चार बजे की बतायी जा रही है. मकनपुर केबिन के पास समपार फाटक बंद होने के बाद फाटक पर मौजूद कई लोगों ने देखा कि छात्रा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की तरफ से कॉलेज ड्रेस पहनकर फोन पर बात करते हुए फाटक के पास पहुंची,

तभी नवगछिया स्टेशन से खुली महानंदा गुजरने ही वाली थी कि छात्रा ने मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ दिया और ट्रेन के सामने कूद गयी, जिससे उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. शव के पास से मिले पहचान पत्र और मोबाइल नंबर से छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने का रो रो कर बुरा हाल था. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे चाचा मोहम्मद जब्बार अली ने बताया कि अख्तरी खातून की शादी की बात चल रही थी. रविवार को कटिहार जिले के चकला गांव में लड़के का छेका करने जानेवाले थे. अचानक यह हादसा होने से पूरे परिवार में मातम छा गया है. चाचा ने रोते-रोते कहा कि खुद उसकी भतीजी ने कहा था कि मैं पढ़ी लिखी हूं इसलिए मुझे पढ़ा लिखा लड़का चाहिए. सैमसंग मोबाइल कंपनी में काम करनेवाले लड़के से उसकी शादी तय की गयी थी और उसकी भतीजी शादी से बहुत खुश थी.

मां और भाइयों का रो रो कर बुरा हाल: बेटी की मौत की खबर सुनकर अनुमंडल अस्पताल में मां के रोने की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. उसके दो भाई दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव के पास से बरामद कागजात व मोबाइल परिजनों को दे दिया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें