भागलपुर : जेएलएनएमसीएच ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या करीब 25 प्रतिशत बढ़ गयी है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल की माने तो एक पखवारे पहले जहां मायागंज के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले आैसत मरीजाें की संख्या 1200 से 1500 के बीच थी, अब 1700 से 2000 के बीच पहुंच चुकी है.
इनमें सर्वाधिक संख्या डायरिया, शरीर में निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन), लू लगना, चक्कर, घबराहट, नकसीर, उलटी-दस्त, सन बर्न, घमौरिया के बीमारों की है. शुक्रवार इस साल का सबसे गरम दिन बन गया. मौसम विभाग की माने तो अभी रविवार तक गरमी का कहर जारी रहेगा. एक मई को आसमान में बादल छाये रहेंगे और इस दौरान पूरी संभावना है कि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.