भागलपुर : बिहपुर के पूर्व विधायक कुमार शैलेंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले में 2016 में भीषण बाढ़ में कई प्रखंड में किसानों को फसल की काफी क्षति हुई थी. केंद्र सरकार द्वारा बिहार सरकार को फसल क्षति अनुदान की राशि मुहैया कराने के बाद भी राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. पूर्व विधायक ने कहा कि जिला आपदा प्रभारी को फसल क्षति अनुदान के लिए राशि भेजी गयी है. श्री शैलेंद्र ने कहा है कि अगर 15 मई तक बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल क्षति मुआवजा भुगतान नहीं कराया जायेगा,
तो जिला प्रशासन के समक्ष बाढ़ प्रभावित किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करूंगा. द्वितीय चरण में किसानों के साथ जिला मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन करूंगा. अगर इसके बाद भी मुआवजा नहीं मिला, तो किसानों के हित के लिए 30 मई को आत्मदाह कर लूंगा. इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी, खासकर आपदा प्रभारी की.