नवगछिया : इस बार भी नवगछिया नगर पंचायत चुनाव का केंद्र बिंदु वार्ड नंबर 22 ही है. इस वार्ड की निवर्तमान पार्षद राजद के दिवंगत बाहुबली नेता विनोद यादव की पत्नी सोनी देवी हैं. लेकिन इस बार इस वार्ड से उनके पुत्र अभिषेक कुमार रमन ने नामांकन कराया है. वहीं सोनी देवी ने वार्ड 03 से नामांकन कराया है.
वार्ड 22 से ही इस बार भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भी नामांकन कराया है. विनोद मंडल वार्ड 23 के निवर्तमान पार्षद हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो जाने के कारण वह वार्ड 22 से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी वार्ड से भाजपा के पूर्व नगर अध्य्क्ष नरेश प्रसाद साह ने भी नामांकन दर्ज कराया है. इनके अलावा संजय सिंह, नेहा कुमारी और अवधेश साह भी चुनावी मैदान में हैं.