भागलपुर : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर पटना की नजर है. इन अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मचारी बैठते हैं कि नहीं इसके लिए हुई जांच में जिले के 10 अस्पताल फेल हो गये. नाराज राज्य स्वास्थ्य समिति के सचिव सह कार्यपालक निदेशक ने भागलपुर के सिविल सर्जन को पत्र लिख एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को लिखे पत्र में स्टेट हेल्थ सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक शशि भूषण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाने वाली सुविधाएं एवं चिकित्सकों की उपस्थिति का अनुश्रवण अलग-अलग तारीखों में किया गया. इस दौरान पाया गया कि जिले के 10 पीएचसी पर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर/कर्मी द्वारा फोन नहीं उठाया गया. इससे यह पता नहीं चल सका कि उक्त अस्पतालों में ओपीडी चलता है कि नहीं. मरीजों का आंकड़ा क्या है आदि. ऐसे में दोषी चिकित्सा पदाधिकारियों/कर्मियों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर समिति को बताया जाये.