सजौर, कजरैली और जगदीशपुर में बालू के अवैध कारोबार की खबर मंगलवार को प्रभात खबर में छपने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम से कार्रवाई करने को कहा
Advertisement
कमिश्नर ने दिया बालू माफियाओं पर कार्रवाई का निर्देश
सजौर, कजरैली और जगदीशपुर में बालू के अवैध कारोबार की खबर मंगलवार को प्रभात खबर में छपने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम से कार्रवाई करने को कहा मंगलवार को भी कजरैली, सजौर और जगदीशपुर के कई इलाकों में डंप किया हुआ बालू देखा गया भागलपुर : जिले के सजौर, कजरैली और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों […]
मंगलवार को भी कजरैली, सजौर और जगदीशपुर के कई इलाकों में डंप किया हुआ बालू देखा गया
भागलपुर : जिले के सजौर, कजरैली और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों के कई इलाके में बालू का अवैध खनन, भंडारण और उठाव को लेकर प्रभात खबर में मंगलवार को खबर छपने के बाद शाम में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने डीएम आदेश तितरमारे को बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रभात खबर में छपी खबर का हवाला देते हुए डीएम से इसे हर हाल में रोकने और इस अवैध धंधा में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा
.
प्रभात में छपी खबर में बताया गया है कि किस तरह सजौर के कठौन से बालू का अवैध खनन हो रहा और वहां से बालू लाकर कजरैली के विभिन्न इलाकों में डंप कर वहां से रात में ट्रकों में लोड किया जा रहा. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में भी बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा. इस पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है.
बालू के अवैध खनन, भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन की खबर पढ़ने के बाद इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए मैंने डीएम से कहा है. उनसे कहा है कि इस तरह के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. बालू माफिया के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. कजरैली, जगदीशपुर और सजौर ही नहीं बल्कि बांका में भी कुछ थाना क्षेत्रों में बालू के अवैध कारोबार की सूचना मिली है. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.
अजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर
दिन में डंप किये बालू को शाम में कई जगह खेत में मिला दिया गया
बालू के अवैध कारोबार की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद बालू माफिया सतर्क हो गये हैं. अभी तक धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार करने वाले बालू माफिया को कार्रवाई का डर हो गया है. मंगलवार को दाेपहर तक कजरैली के कई इलाकों में डंप किया हुआ बालू देखा गया था जबकि शाम होते ही कई जगहों से डंप किये हुए बालू को खेत की मिट्टी में मिलाकर समतल कर दिया गया ताकि वहां बालू होने का पता नहीं चल सके. मंगलवार को बालू की लोडिंग कम हुई पर कजरैली के कुछ इलाकों में मंगलवार की रात इक्का दुक्का गाड़ी लोड की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement