भागलपुर : सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर सोमवार सुबह 10.30 बजे ब्रेक डाउन हो गयी. इसके साथ ही छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटलबाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली फीडर की बिजली ठप हो गया. ब्रेकडाउन की सूचना पर डेढ़ घंटे बाद फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम ने शटडाउन लिया और आपूर्ति लाइन में खराबी ढूंढ़ने को लेकर पेट्रोलिंग शुरू की. इसके आधे घंटे बाद खराबी का ट्रेस लगा. लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई.
इस दौरान तीन लाख से ज्यादा आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इशाकचक से लेकर कजरैली तक के लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. इससे पहले बीते शनिवार को भी भागलपुर-2 ब्रेकडाउन हुआ था. वहीं 14 और 15 अप्रैल को भागलपुर-1 ब्रेकडाउन हुआ था. ठंड का मौसम आने से पहले गरमी में, गरमी का मौसम आने से पहले ठंड में आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस होता रहा है. यानी सालों भर मेंटेनेंस के बाद भी यह हाल है. फ्रेंचाइजी कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि टेक्निकल काम के बारे में कोई आकलन नहीं किया जा सकता है.