भागलपुर : कोसी व सीमांचल में मूसलधार बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया. बारिश के कारण कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात से पूर्णिया, अररिया, कटिहार व मधेपुरा जिला में सात लोगों की मौत हो गयी. अररिया में एक ही परिवार के चार व पूर्णिया-मधेपुरा में चार लोग जख्मी हो गये. कटिहार के फलका प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के मगंपट्टी महादलित टोला में
Advertisement
सीमांचल व कोसी में वज्रपात से सात मरे
भागलपुर : कोसी व सीमांचल में मूसलधार बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया. बारिश के कारण कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात से पूर्णिया, अररिया, कटिहार व मधेपुरा जिला में सात लोगों की मौत हो गयी. अररिया में एक ही परिवार के चार व पूर्णिया-मधेपुरा […]
सीमांचल व कोसी…
वज्रपात में 55 वर्षीय महेंद्र मुनि, कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के हाजी अकिमुद्दीन टोला निवासी 41 वर्षीय मोहम्मद लुकमान अली, आजमनगर प्रखंड के जोकर पंचायत निवासी शुकरू शर्मा की पत्नी सबिता देवी, गोरखपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मो जफर की पत्नी मासो खातून की मौत वज्रपात से हो गयी. वहीं दूसरी ओर बलिया बेलौन के मधाईपुर पंचायत के बहादलपुर गांव में वज्रपात से मो शफीक आलम की चार गाय की मौत हो गयी.
पूर्णिया के डगरुआ प्रखंड के मकैली पंचायत के पश्चिम गेहूंवा में वज्रपात की चपेट में आने से गांव के अनिल विश्वास के पुत्र ललित विश्वास व रानीपतरा में शनिवार की सुबह हुई बारिश के दौरान वज्रपात से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत स्थित दलिया घाट टोला निवासी बिंदा चौधरी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये.
अररिया के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौंसी पंचायत अंतर्गत भवानी नगर वार्ड संख्या दो में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गये.
मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसरायण खुर्द पंचायत के यदुआपट्टी बहियार में वज्रपात से गेहंू कांटने के दौरान निजामुद्दीन की पुत्री आसमीन खातून की मौत हो गयी. जबकि दो महिला जख्मी हो गयी.
कटिहार में चार पूर्णिया में दो व मधेपुरा की एक की मौत
पूर्णिया, अररिया व लखीसराय में आठ जख्मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement