जगदीशपुर : प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रहमत उद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने पीएचइडी और आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. जमनी पंचायत के मुखिया मो चांद आलम उर्फ मानू व पुरैनी दक्षिणी के मुखिया मो मुश्तकीम ने अपनी पंचायतों में बनी जलमीनार के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि करोड़ों खर्च के बाद भी आजतक शुद्ध पेयजल नसीब नही हो सका है.
मुखिया भैरव यादव ने आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्येक केंद्र से पैसे वसूले जाते हैं. सीडीपीओ या अन्य अधिकारी केंद्रों की जांच नहीं करते. बैठक में स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक मे बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, उपप्रमुख करुणा देवी, मनरेगा पीओ कुमार मनीष, सीडीपीओ कुमारी हेमा, पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार, लिपिक श्रीकांत कुमार, नाजिर शब्बीर आलम, मुखिया मो दाउद, पंसस देवरानी देवी, जयंत कुमार भूषण, प्रेरणा देवी, वंदना देवी आदि मौजूद थे.