भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली मसजिद के निकट माेजिद फौजी के घर पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपराधियों द्वारा बम फेंक दिया गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बम के आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. बम के फटने के बाद मोजिद फौजी के घर के पास भीड़ लग गयी. घटना में घर पर रखे चदरा फट गया है. सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मकान का जांच करने पर बम के अवशेष घटनास्थल से मिला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है.
Advertisement
अस्पताल गार्ड के घर पर बम फेंका, घर वाले दहशत में
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली मसजिद के निकट माेजिद फौजी के घर पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपराधियों द्वारा बम फेंक दिया गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बम के आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. बम के […]
मोजिद फौजी ने बताया कि मायागंज अस्पताल में गार्ड के रूप में नियुक्ति है. घर से फोन आया कि किसी अपराधी ने पीछे से घर पर बम फेंक दिया है. घर पहुंचने पर सभी लोग सुरक्षित थे. जिस समय बम फेंका गया घर में मां, मंझला बेटा व भांजा था. पत्नी बाहर थी. घटना के बाद से घर के लोग दहशत में हैं. उन्होंने बताया कि उनलोगों की किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है. मौके से पुलिस को बम का अवशेष मिला है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि बम नहीं था. पटाखा के फटने की आवाज थी. शब-ए-बरात का समय है. बच्चे लोग पटाखा छोड़ते हैं.
पंखाटोली मसजिद के पास घटी घटना
मौके पर पहुंची पुलिस को बम के अवशेष मिला
स्थानीय लोगों ने कहा, पटाखा फूटा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement