कोलकाता हेड- क्वार्टर के सीसीएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Advertisement
क्या यही है भागलपुर रेलवे स्टेशन का पाथ-वे
कोलकाता हेड- क्वार्टर के सीसीएम ने किया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भागलपुर : भागलपुर आदर्श स्टेशन का मंगलवार को कोलकाता हेड क्वार्टर के चीफ कमर्शियल मैनेजर सुमित्रो विश्वास ने निरीक्षण किया. प्लेटफॉर्म संख्या चार के निरीक्षाण् के दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद से पूछा कि यहां पाथ-वे है कि नहीं. इस पर स्टेशन […]
भागलपुर : भागलपुर आदर्श स्टेशन का मंगलवार को कोलकाता हेड क्वार्टर के चीफ कमर्शियल मैनेजर सुमित्रो विश्वास ने निरीक्षण किया. प्लेटफॉर्म संख्या चार के निरीक्षाण् के दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद से पूछा कि यहां पाथ-वे है कि नहीं. इस पर स्टेशन प्रबंधक ने उनको पाथ वे दिखाया, तो सीसीएम ने कहा कि क्या यही पाथ -वे है.
इसे ठीक किया जाये. वहीं छह नंबर प्लेटफॉर्म के बगल के गंदगी और कूड़ा को देखकर उन्होंने गंदगी और कूड़ा हटाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म के रास्ते को और चौड़ा करने को कहा. सीसीएम ने पार्किंग और सुलभ शौचालय को भी देखा. उन्होंने शौचालय के रेट चार्ट की जानकारी ली और कई अपने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये.
आरपीएफ और दूध बेचने वालों के साथ हुई बहस : सीसीएम के निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या चार पर सीसीएम के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर और जवान भी थे. उसी प्लेटफॉर्म पर दूध वाला साइकिल पर दूध का कंटेंनर ले कर जा रहा था.
इसे देख कर आरपीएफ के एक जवान ने तुरंत दूध वाले के पास जाकर साइकिल को रोका. इस पर कई दूधवालों के साथ उसकी बहस भी हुई. जवान के विरोध पर दूधवाले ने अपनी साइकिल हटायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement