33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर व कहलगांव में भी हुए सम्मानित

जगदीशपुर : महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इससे पहले बच्चों ने शिक्षिका के साथ मिलकर पूरे विद्यालय परिसर की सफाई की. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर गांधी जी […]

जगदीशपुर : महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इससे पहले बच्चों ने शिक्षिका के साथ मिलकर पूरे विद्यालय परिसर की सफाई की. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.संचालक आशुतोष चंद्र मिश्रा ने बच्चों चम्पारण सत्याग्रह के वारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर वार्डेन फूलकुमारी, कुमारी नंदिनी, सपना कुमारी, अन्नू कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

नारायणपुर. प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानी व ग्यारह आश्रित सैनानी को बीडीओ सत्येन्द्र सिंह व सीओ विनोद कुमार ने घर-घर जाकर सम्मानित किया. नगरपारा, भ्रमरपुर, मधुरापुर, शाहपुर, चौहद्दी, मौजमाबाद, नारायणपुर, बलाहा सहित अन्य गाँव में जाकर किया. मौके पर सीआई अंबिका पासवान, रमण बाबा, ब्रह्मचारी सिंह, बबलू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के तीन स्वतंत्रता सेनानी व उनके आश्रितों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभू मंडल द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया. बीएओ द्वारा हरपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी घनश्याम शर्मा, विद्या देवी व दरियापुर गांव की सुमित्रा देवी को अंगवस्त्र, टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस सम्मान से ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त था.
कहलगांव. कहलगांव के 21 स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी पत्नी को सम्मानित किया गया. कहलगांव के बीडीओ रज्जनलाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह, बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया तथा सीडीपीओ ने स्वतंत्रता सेनानियों के घर पर उन्हें या उनके देहावसान के उपरांत उनकी पत्नी को सम्मानित किया. इस सूची में पन्नुचक की जरसी देवी, शोभनाथपुर की सत्यभामा देवी, बीरबन्ना की पार्वती देवी, जानीडीह की माया देवी, बरैनी की कौशल्या देवी, पनखोरिया के जगरनाथ गोप प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें