जगदीशपुर : सन्हौला मोड़ के पास बने चेक पोस्ट से करीब छह मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने कलेक्शन कर लौट रहे एक हार्डवेयर दुकान के कर्मचारी से ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना रविवार देर शाम
Advertisement
हार्डवेयर दुकान के कर्मी से “2.5 लाख लूटे
जगदीशपुर : सन्हौला मोड़ के पास बने चेक पोस्ट से करीब छह मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने कलेक्शन कर लौट रहे एक हार्डवेयर दुकान के कर्मचारी से ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना रविवार देर शाम रउता बांध के समीप की है. शाह मार्केट स्थित पाइप फिटिंग व मोटर पार्ट्स की दुकान मां […]
रउता बांध के समीप की है. शाह मार्केट स्थित पाइप फिटिंग व मोटर पार्ट्स की दुकान मां अंबे हार्डवेयर के आलोक सिंह व रूपेश कुमार धोरैया, बौंसी, बाराहाट के विभिन्न दुकानों से ढाई लाख रुपये का कलेक्शन कर अपनी बाइक से दुमका मार्ग होते भागलपुर आ रहे थे. इस बीच यामाहा एफ जेड की दो बाइक पर तीन-तीन नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर रउता बांध के पास दोनों को रोक दिया. अपराधियों के पहुंचने के बाद जब बाइक चला रहे रूपेश ने भागने की कोशिश की, तो अपराधियों ने पिस्तौल के बट से उसे मार कर जख्मी कर दिया. अपराधी बाइक पर पीछे बैठे आलोक सिंह से रुपयों का बैग छीनने लगे.
आलोक बैग बचाने के लिए अपराधियों से हाथापाई करने लगे, तो अपराधियों ने उसके चेहरे और हाथ पर बट से वार किया, जिससे आलोक की पकड़ से बैग छूट गया और रुपयों से भरा बैग को लेकर अपराधी वापस रजौन की तरफ भाग निकले. पैसे लूटने के बाद दोनों भाग कर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाते ही जगदीशपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की तथा रजौन पुलिस की सहायता से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की. अपराधियों के रजौन की तरफ भागने के कारण रजौन क्षेत्र की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गयी, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल सकी. इधर हार्डवेयर दुकान के स्टॉफ आलोक सिंह के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी तथा दोनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में कराया जा रहा है. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस वारदात की गहनता से छानबीन कर रही है और अपराधियों की तलाश की जा रही है.
सन्हौला मोड़ के पास स्थित चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर की घटना
दो बाइक पर आये थे छह नकाबपोश हथियार बंद अपराधी
रेकी कर दिया घटना को अंजाम रजौन की ओर भागे सभी
दुकानों से कलेक्शन कर आ रहे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement