नवंबर 2016 से मार्च 2017 तक 95 हजार बोरा उठाया था शिव ने
Advertisement
कहीं 2.87 लाख मेठ शिव का हत्या कारण तो नहीं बना
नवंबर 2016 से मार्च 2017 तक 95 हजार बोरा उठाया था शिव ने मैनेजर अवनीश कुमार को थी इसकी जानकारी पुलिस तमाम बिंदु पर कर रही जांच भागलपुर : बागबाड़ी अनाज गोदाम में करने वाले मजदूरों के मेठ शिव यादव की हत्या हुए दो दिन बीत गये हैं. हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से अभी भी […]
मैनेजर अवनीश कुमार को थी इसकी जानकारी
पुलिस तमाम बिंदु पर कर रही जांच
भागलपुर : बागबाड़ी अनाज गोदाम में करने वाले मजदूरों के मेठ शिव यादव की हत्या हुए दो दिन बीत गये हैं. हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है. पुलिस हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. अनाज गोदाम के मजदूरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नवंबर 2016 से मार्च 2017 तक शिव यादव ने 95 हजार बोरा उठाया था. इसमें उसकी कुल मजदूरी 2.87 लाख रुपये हुई थी. जबकि दूसरे ग्रुप के मजदूरों की कमाई इससे काफी कम थी. कमाई में कुछ लोग हिस्सा मांग रहे थे. आने वाले दिनों में मेठ शिव यादव को और ज्यादा काम मिलने की संभावना थी. इसकी जानकारी बिहार राज्य भंडार निगम के मैनेजर को भी थी. कुछ मजदूर शिव यादव को मेठ से हटाना भी चाहते थे. मजदूरों की तुलना में मेठ बने मजदूरों को ज्यादा लाभ होता है.
इसको लेकर शिव यादव कुछ लोगों की आंखों में खटक रहा था. मजदूरों ने बताया कि गोदाम में छह मजदूरों का ग्रुप है. इसमें मजदूरों के छह मेठ हैं. इसके अंदर 12 से लेकर 20 मजदूरों कर एक टीम रहती है. बारी-बारी से छह ग्रुप के मेठ को काम दिया जाता है. काम अच्छा व जल्दी करने वाले ग्रुप को अन्य ग्रुप की तुलना में ज्यादा काम मिल जाता है. ऐसे में उस ग्रुप की कमाई ज्यादा होेती है. भंडार निगम के मैनेजर को पता होता है कि किस ग्रुप के मेठ की कमाई कितनी हुई है. मजदूरों ने बताया कि नवंबर 2016 में 116 बोरा उठाया गया था. जनवरी 2017 में दो दिन, फरवरी में दो दिन व मार्च में 15 दिनों का काम मिला था. कुल मिला कर 95 हजार बोरा उठाने की मजदूरी मिली थी.
ज्ञात हो कि गुरुवार की देर रात कुतुबगंज सकरूल्लाचक स्थित बथान पर अपराधियों ने साेयी अवस्था में शिव यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पत्नी पूनम देवी के बयान पर बबरगंज थाना में अमरेंद्र सिंह, प्रमोद व पवन सहित अन्य लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटना के बाद से आरोपित अपने-अपने घरों से फरार हो गये हैं. कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement