25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहौल खराब करनेवाले असामाजिक तत्वों की होगी गिरफ्तारी

धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामला भागलपुर : मोजाहिदपुर के जगदंबा चौक के पास धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये असली गुनाहगारों के नजदीक पहुंच चुकी है. जल्द ही माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो सकती है. रविवार को हुई […]

धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामला
भागलपुर : मोजाहिदपुर के जगदंबा चौक के पास धार्मिक स्थल परिसर में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये असली गुनाहगारों के नजदीक पहुंच चुकी है. जल्द ही माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हो सकती है. रविवार को हुई घटना के बाद से पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी. बुधवार को भी पुलिस की पुख्ता व्यवस्था थी.
सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है. जगदंबा चौक पर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. हालांकि लोग इस घटना को भूल गये हैं. आम दिनचर्या के काम में लग गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना वाले दिन उस इलाके में कुछ मोबाइल नंबर की सक्रियता ज्यादा रही है. उन मोबाइल नंबर के माध्यम से संबंधित लोगों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दावा किया है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी जानकारी पुलिस को मिल रही है. घटना से जुड़े एक-एक बिंदुओं पर पुलिस गुप्त रूप से जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर पुलिस ने एक जांच टीम बनायी है. जांच टीम में किन पुलिस अधिकारी को रखा गया है, यह गुप्त रखा जा रहा है.
धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक फेंके जाने मामले में जांच के बाद कुछ लोगों का नाम सामने आ रहा है. उन नामों की तहकीकात चल रही है. उस व्यक्ति के एक-एक चीजों पर पुलिस की नजर है. जल्द ही उनलोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस ऐसे लोगों की एक सीडी भी तैयार कर रही है. सीडी के आधार पर उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें