25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी लॉ कॉलेज में छात्रों के बीच हाथापाई, हंगामा

एबीवीपी पर सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में छात्रों के बीच जम कर हंगामा हुआ. छात्र नेताओं ने एक-दूसरे पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने मौके पर छात्रों के बीच-बचाव करने की कोशिश की. उनके सूचना देने के […]

एबीवीपी पर सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में छात्रों के बीच जम कर हंगामा हुआ. छात्र नेताओं ने एक-दूसरे पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने मौके पर छात्रों के बीच-बचाव करने की कोशिश की. उनके सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. विश्वविद्यालय प्रशासन के ध्यान में भी मामला लाया जा चुका है. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनू सिंह,प्रदेश कार्यकर्ता ओम कुमार, सौरभ चौबे, शशि कांत
टीएनबी लॉ कॉलेज…
बजरंग बिहारी ने बताया कि डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर होनेवाले रक्तदान शिविर के लिए पंजीयन करवाने के लिए कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल की अनुमति से स्टाॅल लगाया गया था. कॉलेज के थर्ड इयर का स्टूडेंट सौरभ स्टाॅल के पास आकर गाली-गलौज करने लगा. उसने बैनर फाड़ दिया. हाथापाई भी की और जान से मारने की धमकी दी.
एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उसने पहले भी कॉलेज के माहौल को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. प्रिंसिपल को लिखित शिकायत देकर एबीवीपी ने सौरभ को कॉलेज से निष्कासित करने और उसके खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग की है. सौरभ ने प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र से मुलाकात कर उन्हें एबीवीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. सौरभ ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे लगा रहे थे.
उन्हें नारे लगाने से मना किया, तो उन्होंने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. किसी तरह वह प्रोक्टर के पास पहुंचे. उन्होंने एबीवीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रोक्टर के ध्यान में लायेंगे मामला : प्रिंसिपल
टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ एसके पांडे ने बताया कि अनुमति लेकर एबीवीपी का स्टाॅल लगाया गया था. छात्रों के बीच हंगामा हुआ है. विद्यार्थियों ने सौरभ के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है. वह प्रोक्टर के ध्यान में यह मामला लायेंगे.
विचार-विमर्श के बाद करेंगे फैसला : प्रोक्टर
प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र ने कहा कि विचारों की असहमति हो सकती है, लेकिन वैचारिक मतभेद को लेकर मारपीट पर उतारू होना गलत है. छात्रों से अनुरोध किया है कि लोकतंत्र के तौर-तरीके को समझने का प्रयास करें. मामला ध्यान में लाया गया है. विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जायेगा.
बिजली गुल न हुई होती, तो सीसीटीवी में कैद होता सच
कॉलेज के प्रिंसिपल कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सीसीटीवी कैमरे से सच्चाई सामने आती. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस दौरान बिजली गुल थी. नतीजतन सीसीटीवी कैमरे में सच्चाई कैद नहीं हो पायी.
एक पक्ष : एबीवीपी ने थर्ड इयर के छात्र सौरभ को कॉलेज से निष्कासित करने की प्रिंसिपल से की मांग
दूसरा पक्ष : सौरभ ने प्रोक्टर से मिल कर की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें