दुखद. घोघा के कोदवार गांव में हृदयविदारक हादसा
Advertisement
आग में झुलसी युवती, मौत
दुखद. घोघा के कोदवार गांव में हृदयविदारक हादसा घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे आग लगने से स्व राष्ट्रपति महलदार की पुत्री रिंकू कुमारी (19) की झुलसकर मौत हो गयी. रिंकू घर में जमीन पर मच्छरदानी लगाकर सोयी थी. पास में रोशनी के लिए दीया जल […]
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे आग लगने से स्व राष्ट्रपति महलदार की पुत्री रिंकू कुमारी (19) की झुलसकर मौत हो गयी. रिंकू घर में जमीन पर मच्छरदानी लगाकर सोयी थी. पास में रोशनी के लिए दीया जल रहा था. किसी तरह दीया उलट गया और मच्छरदानी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. रिंकू को आग ने आगोश में ले लिया. लड़की के चीखने-चिल्लाने और घर से उठती आग की लपटों को देख पड़ोसी अजीत कुमार, नीतिश कुमार आदि ने घर का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक लड़की लगभग 90 फीसदी झुलस चुकी थी. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
10 साल पहले माता-पिता की हो चुकी थी मौत: रिंकू के माता-पिता की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी. वह भाई गुड्डृ महलदार के साथ रहती थी. गुड्डू आइसक्रीम बेच कर अपना और बहन का भरन पोषण करता था. गुड्डू ने बताया कि रिंकू की शादी के लिए मैंने कई जगह बात की थी. यह कहते-कहते वह फफक कर रो पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement