शाहकुंड : प्रखंड की पैरडोमिनियामाल पंचायत के मध्य विद्यालय जानीपुर में प्रधानाध्यापक व रसोइया पर ग्रामीणों द्वारा लगाये गये चावल बेचने के आरोप की बुधवार को बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने जांच की. मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया था. वहीं बुधवार को नाराज लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया.
स्कूल पहुंचे बीइओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार की लारवाही सामने आयी है. उनके वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बीइओ ने ग्रामीणों को विद्यालय की व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ समझौता हुआ है. गुरुवार को स्कूल का ताला खुलेगा.