तबाही. पछिया के झोंके और तीखी धूप में आग लगने का सिलसिला जारी
Advertisement
20 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
तबाही. पछिया के झोंके और तीखी धूप में आग लगने का सिलसिला जारी तीखी धूप और पछुआ हवा में आग का कहर जारी है. मंगलवार को भी विभिन्न प्रखंडों में लगभग 20 घर जल कर राख हो गये, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. सुलतानगंज : कमरगंज पंचायत के मुसहरी वार्ड नंबर 08 में […]
तीखी धूप और पछुआ हवा में आग का कहर जारी है. मंगलवार को भी विभिन्न प्रखंडों में लगभग 20 घर जल कर राख हो गये, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ.
सुलतानगंज : कमरगंज पंचायत के मुसहरी वार्ड नंबर 08 में मंगलवार को आग लगने से पांच घर जल कर राख हो गये.आग से घर का कोई भी समान बाहर नही निकाला जा सका. दमकल आने पर आग बुझायी गयी. इंदर मांझी, गोविंद मांझी, कैलू मांझी, चरितर मांझी व कटिमन मांझी के घर जल गये. मुखिया भरत कुमार ने बताया कि आग में एक बच्ची पिंकी कुमारी झुलस गयी. उसका इलाज कराया गया. एक लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
शाहकुंड . शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत बेलथू पंचायत के मंझो गांव में मंगलवार की दोपहर आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. सरयुग महतो, गोनू महतो, राम सिद्धि महतो, संजय महतो की हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. उधर खैरा गांव में भी एक घर जलने की सूचना पीड़ित ने सीओ को दी है. प्रखंड में अग्निशमन वाहन उपलब्ध नहीं रहने से अधिक नुकसान हो रहा है. सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि मंझो गांव में दो घर पूर्णरूप से और एक आंशिक रूप से जले हैं. खैरा में भी एक घर जलने की सूचना मिली है.
घोघा. घोघा के पक्कीसराय गांव में मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आग लगने से मनोज दास व जोगी दास के घर घर जल कर राख हो गये. राजेंद्र दास, विलास मंडल व चमकलाल मंडल का बासा पर रखा मवेशी का चारा (भूसा) भी जल गया. गांव के महिला-पुरुष बच्चे सभी ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. अग्निपीड़ितों ने बताया कि हमारे घर में रखे खाने-पीने के सामान सहित अन्य सामान जल गये हैं. तीन मवेशी भी आंशिक रूप से झुलस गये. लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. कुछ लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगी.
गोराडीह . प्रखंड गोहारियो गांव में मंगलवार को आग लगने से कमली देवी का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, नगदी सहित सारा समाना राख हो गये. ग्रामीणों ने आग बुझायी
गोपालपुर . प्रखंड के रतनगंज सुकटिया बाजार में मंगलवार की दोपहर आग लगने से लेल्हू शर्मा, बाली शर्मा, अशोक शर्मा के घर जल गये. अनाज, कपड़े नगदी सहित सबकुछ जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाया. एसडीओ के निर्देश पर बाद में दमकल भी पहुंचा. प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद चौबे,
भाजपा नेता रवि साह सहित ग्रामीण आग बुझाने में लगे थे. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव, सीओ अनिल कुमार भी पहुंचे तथा अग्निपीड़ितों की सूची बनायी. पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने अग्निपीड़ितों को आवास व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement