विक्रमशिला सेतु. सड़क निर्माण कार्य होने तक रहेगी परेशानी
Advertisement
जाम से अभी निजात नहीं
विक्रमशिला सेतु. सड़क निर्माण कार्य होने तक रहेगी परेशानी भागलपुर : अगले 15 दिनों तक विक्रमशिला सेतु पर जाम की परेशानी हो सकती है. सड़क का निर्माण कार्य होने की वजह से सेतु पर जाम लगा रहता है. नो इंट्री का समय सुबह आठ बजे से शाम तक कर दिया गया है. नो इंट्री में […]
भागलपुर : अगले 15 दिनों तक विक्रमशिला सेतु पर जाम की परेशानी हो सकती है. सड़क का निर्माण कार्य होने की वजह से सेतु पर जाम लगा रहता है. नो इंट्री का समय सुबह आठ बजे से शाम तक कर दिया गया है.
नो इंट्री में दौड़ा ट्रक, शिकायत पर पहुंचे एसएसपी : नो इंट्री में ट्रकों के दौड़ने की शिकायत पर सोमवार को एसएसपी सेतु पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने जाम की स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस बलों की न केवल संख्या बढ़ायी, बल्कि सेतु के दोनों ओर वॉकी-टाॅकी से लैस पुलिस कर्मियों को लगाया.
इससे अब एक तरफ की गाड़ियों को जाने की अनुमति मिलती है, तो दूसरी तरफ रोक दिया जाता है. वॉकी-टॉकी के जरिये पुलिस कर्मी एक-दूसरे से समन्वय बनाते हैं. इंजीनियर ने कुछ पुलिस बलों के साथ मिल कर सुबह पौने आठ बजे सेतु को खाली कराया. इससे पहले की काम शुरू होता, जीरोमाइल पुलिस ने एक साथ सौ की संख्या में वाहनों को जाने की अनुमति दे दी, जिससे सेतु पर जाम लग गया. इंजीनियरों ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी. वो जब पहुंचे,
तो सुबह लगभग 9.30 बजे से काम शुरू हो सका. एसएसपी के साथ डीएसपी भी थे.
दूसरे लेन में हुआ सड़क का निर्माण, आज से फिर पहले लेन में होगा काम : विक्रमशिला पुल पर सड़क का निर्माण कार्य कराने को लेकर कार्य एजेंसी ने फिर यू-टर्न ले लिया. कार्य एजेंसी रोहिला रीबिल्ड एसोसिएट्स ने सोमवार को दूसरे लेन से यानी दायीं ओर से भी सड़क का निर्माण कराया. दूसरे लेन में पूरे दिन काम चला. इससे लगभग 900 मीटर तक सड़क बनी. मंगलवार से फिर पहले लेन में जहां तक हुआ था, वहां से आगे शुरू किया जायेगा. पहले एजेंसी ने एक लेन में ही नवगछिया की ओर तक काम करने का निर्णय लिया था, लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए निगम ने सोमवार से दूसरे लेन का काम भी साथ-साथ पूरा करने को कहा. इसके अलावा एजेंसी ने पाया के 10 एक्सपेंशन गैप को भी भरने का काम किया.
निगम के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक बायें लेन से करीब 1300 मीटर सड़क बन गयी थी. इसके बाद सोमवार से दूसरे लेन का भी काम बरारी की ओर से शुरू किया गया.
एसएसपी ने किया सेतु का निरीक्षण, बढ़ायी पुलिस बलों की संख्या
पशुओं के लिए नो इंट्री : पीचिंग खराब होने और सुरक्षा के लिहाज से पशुओं के आवाजाही पर भी नो इंट्री लगा है. सोमवार शाम चार बजे के बाद पशुओं को इसलिए रोका गया था कि नवनिर्मित सड़क की पिचिंग खराब हो सकती थी. पशुपालकों को सुबह 10 बजे के बाद पुल पार कराया गया. पशुपालक बौंसी के रहने वाले थे और गंगा पार जा रहे थे. वे लोग गर्मी चढ़ते ही पानी की कमी को देखते हुए कोसी इलाके में हरेक साल चले जाते हैं. पूर्णिया-कटिहार इलाकों में दो-तीन महीने पशुओं को रखने के बाद बारिश शुरू होते ही लौट आते हैं. पशुओं के परिचालन पर शाम चार बजे से सुबह नौ बजे तक रोक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement